26 को मोदी जी बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड- शक्ति के सोंठी एवं टेमर रेलवे फाटक में बनेगा ओवरब्रिज, प्रधानमंत्री मोदी 26 को करेंगे वर्चुअल कार्यक्रम, देश के 554 रेलवे स्टेशनों पर 1500 नए निर्माण कार्यों की वर्चुअल आधारशिला,एवम राष्ट्र को समर्पित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएंगे मोदी, शक्ति में सुबह 10:30 बजे से होगा कार्यक्रम का आयोजन, देशभर में 50 लाख लोगों के एक साथ कार्यक्रम देखने की तैयारी कर रहा रेलवे




शक्ति के सोंठी एवं टेमर रेलवे फाटक में बनेगा ओवरब्रिज, प्रधानमंत्री मोदी 26 को करेंगे वर्चुअल कार्यक्रम, देश के 554 रेलवे स्टेशनों पर 1500 नए निर्माण कार्यों की वर्चुअल आधारशिला,एवम राष्ट्र को समर्पित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराएंगे मोदी, शक्ति में सुबह 10:30 बजे से होगा कार्यक्रम का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति रेलवे स्टेशन के सोंठी रेलवे फाटक एवं टेमर रेलवे फाटक ने नए आरओबी का भूमि पूजन 26 फरवरी को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत सरकार के केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटील दानवे एवं श्रीमती दर्शना जरदोश वर्चुअल रूप से करेंगे तथा उपरोक्त वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारी को लेकर दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे मंडल बिलासपुर के अधिकारियों का 22 फरवरी को शक्ति आगमन हुआ तथा उन्होंने शक्ति रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर के सामने प्रस्तावित 26 फरवरी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की
इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि 26 फरवरी को सुबह 10:30 बजे से बुकिंग काउंटर के सामने वर्चुअल कार्यक्रम होगा, जहां बड़ी एलइडी के माध्यम से मोदी जी के लाइव कार्यक्रम को दिखाया जाएगा,जिसमें शक्ति शहर,आसपास के समस्त ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं तथा समूह के लोगों को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है, साथ ही इस पूरे वर्चुअल आयोजन के दौरान जहां स्थानीय अतिथियों की भी गरिमामय उपस्थिति में यह वर्चुअल कार्यक्रम होगा तो वहीं कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह भी संपन्न होगा, रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव सहित अन्य मंत्रीगण भारत देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनःविकास का लक्ष्य लेकर 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का भूमि पूजन तथा लोकार्पण करेंगे एवं यह कार्यक्रम अपने आपमें गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा, तथा इसे लगभग 50 लाख लोग एक साथ देख सके इस दिशा में भारतीय रेलवे भी प्रयासरत है
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि शक्ति रेलवे स्टेशन के नजदीक होने वाले उपरोक्त दो बड़े कार्यक्रमों के अलावा रॉबर्टसन रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर भी यह वर्चुअल कार्यक्रम होने हैं, तथा रेलवे के अधिकारियों ने आम नागरिकों से एवं स्कूली बच्चों से तथा पत्रकार साथियों से भी अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है