छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

मिशन अवैध शराब- शक्ति जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताड़ बतोड़ कारवाई, बाराद्वार एवं मालखरौदा पुलिस ने किया अवैध शराब के आरोपियों को गिरफ्तार,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस सक्रिय, गांव- गांव में बिक रही अवैध शराब, पुलिस पकड़ रही आरोपियों को

मिशन अवैध शराब- शक्ति जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताड़ बतोड़ कारवाई, बाराद्वार एवं मालखरौदा पुलिस ने किया अवैध शराब के आरोपियों को गिरफ्तार,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस सक्रिय, गांव- गांव में बिक रही अवैध शराब, पुलिस पकड़ रही आरोपियों को kshititech
अवैध शराब के खिलाफ बाराद्वार पुलिस की कार्रवाई
मिशन अवैध शराब- शक्ति जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताड़ बतोड़ कारवाई, बाराद्वार एवं मालखरौदा पुलिस ने किया अवैध शराब के आरोपियों को गिरफ्तार,SP अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस सक्रिय, गांव- गांव में बिक रही अवैध शराब, पुलिस पकड़ रही आरोपियों को kshititech
अवैध शराब के खिलाफ मालखरौदा पुलिस की कार्रवाई

शक्ति जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की ताड़ बतोड़ कारवाई, बाराद्वार एवं मालखरौदा पुलिस ने किया अवैध शराब के आरोपियों को गिरफ्तार

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-दिनांक -16.06.24 थाना – बाराद्वार, जिला सक्ती (छग) के अंतर्गत अपराध क्रमांक 138/24 धारा 34(2) आब. एक्ट में अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले एक आरोपी को 50 पाव देशी मंदिरा के साथ थाना बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है,नाम आरोपी – संतोष यादव पिता भुस्दाम यादव उम्र 45 वर्ष सा. लवसरा, धाना बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग.घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदशन पर दिनांक 16.06.24 को मुखबीर के द्वारा जैजैपुर रोड के पास बाराद्वार में एक व्यक्ति अपने झोला मे भारी मात्रा में देशी प्लेन मंदिरा शराब बिक्री हेतु रखा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना देने पर मुखबीर के बताये स्थान मे जाकर तत़काल रेड कार्यवाही कर आरोपी संतोष यादव पिता भुस्दाम यादव उम्र 45 वर्ष सा. लवसरा, धाना बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग. के कब्जे से एक सफेद रंग के झोला के अंदर में रखा 50 पाव देशी प्लेन मंदिरा प्रत्येक मे 180 मिली. शराब भरी हुई कीमति 4500/- रूपये मिला जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया,उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण राजपूत, प्रआर. मनीष राजपूत, आर. योगेश राठौर, आर.घनश्याम पाण्डेय, आर. रामकुमार यादव, आर. कंचन सिदार का विशेष योगदान रहा

मालखरौदा पुलिस ने किया अवैध शराब रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार

सक्ति-थाना मालखरौदा जिला सक्ती छ.ग.अपराध कमांक 207/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 06 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ महुआ शराब बिकी करने वाले कोचिया भेजे गये जेल,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अति पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के द्वारा क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिया गया था जिसके परिपालन में थाना क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया है कि आज दिनाक 16.06.2024 को थाना मालखरौदा को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम आमनदुला का संजय बघेल नाम का व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिकी करने हेतु अपने कब्जे में रखा है की सूचना पर हालात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महोदयों को अवगत कराकर एवं उनके मार्गदर्शन में थाना मालखरौदा में टीम गठित कर विधिवत रेड कार्यवाही करते आरोपी संजय बघेल पिता स्व मुशी बघेल उम्र 69 साल साकिन आमनदुला थाना मालखरौदा के कब्जे से विधिवत 06 लीटर कच्ची महुआ से निर्मित शराब कीमती 600/रू को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिर कर गिर की सूचना उनके परिजनो को देकर आरोपी सजय बघेल को न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उनि सी पी कवर, सउनि आदित्य प्रताप सिंह प्रआर आयुब खान आर नान्ही यादव अजय खैरवार महिला आर गीताजली चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा

मालखरौदा पुलिस की दूसरी कार्रवाई में भी अवैध शराब रखने वाले लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

सक्ति-थाना मालखरौदा जिला सक्ती छ.ग.अपराध कमांक 208/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 06 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ महुआ शराब बिकी करने वाली महिला भेजी गई जेल,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अति पुलिस अधीक्षक सुश्री रमा पटेल, एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती मनीष कुंवर के द्वारा क्षेत्र में कच्ची महुआ शराब पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित दिया गया था जिसके परिपालन में थाना क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया है कि आज दिनांक 16.06.2024 को थाना मालखरौदा को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम आमनदुला का शुकवारा बाई महिलागे नाम की महिला अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिकी करने हेतु अपने कब्जे में रखी है। की सूचना पर हालात की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महोदयों को अवगत कराकर एवं उनके मार्गदर्शन में थाना मालखरौदा में टीम गठित कर विधिवत रेड कार्यवाही करते आरोपी श्रीमती शुकवारा बाई महिलागे पति स्व राजकुमार महिलागे उम्र 46 साल साकिन आमनदुला थाना मालखरौदा के कब्जे से विधिवत 06 लीटर कच्ची महुआ से निर्मित शराब कीमती 600/रू को जप्त कर आरोपीया को विधिवत गिर कर गिर की सूचना उनके परिजनो को देकर आरोपीया श्रीमति शुकवारा बाई महिलांगे को न्यायिक रिमाड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल, उनि सी पी कवर, सउनि आदित्य प्रताप सिह प्र.आर आयुब खान आर. नान्ही यादव अजय खैरवार महिला आर गीताजली चद्रा का सराहनीय योगदा रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button