पुरुषों की शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, शक्ति के जेठा स्थित क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में शतरंज प्रतिस्पर्धा में दिखा उत्साह, कई जिलों के शतरंज खिलाड़ी पहुंचे प्रतिस्पर्धा में अपना जौहर दिखाने




पुरुषों की शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, शक्ति के जेठा स्थित क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय में शतरंज प्रतिस्पर्धा में दिखा उत्साह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शासकीय क्रांतिकुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती मे परिक्षेत्र स्तरीय शतरंज (पुरुष) प्रतियोगिता संपन्न हुई है, परिक्षेत्र स्तरीय शतरंज (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन शास. क्रांतिकुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सक्ती मे किया गया। जिसमे जांजगीर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न महाविद्यालय शासकीय महाविद्यालय डभरा, शासकीय महाविद्यालय जांजगीर, चैतन्य कला विज्ञान महाविद्यालय पामगढ़, जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती के छात्रों ने भाग लिया,कार्यक्रम की शुरुआत प्रतियोगिता मे आए हुए अतिथियों के स्वागत से हुआ। तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन संस्था प्रमुख डा डी पी पाटले के द्वारा दिया गया ।प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक के रुप मे श्री विकास विश्वकर्मा, खेल अधिकारी (शास लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद) एवं निर्णायक के रूप मे अमन तिवारी, बिलासपुर उपस्थित रहे।श्री विश्वकर्मा ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया ।प्रतियोगिता मे तीन राउंड का खेल हुआ , जिसमे चित्रसेन पाटले( चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय पामगढ़) ने प्रथम एवं रोहन कसेर (जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम के अंत मे विजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं अतिथिओ को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। खिलाड़ियों के दस्तावेज सत्यापन श्री जी एस मैत्री के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम मे संस्था प्रमुख डा. डी पी पाटले, डॉ एसके राज, प्रो. अजय देवांगन, प्रो सोमेश घिटोड़े, प्रो अनंत, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा,श्री विश्वास विश्वकर्मा, अनिल तिवारी, प्रो ऋतु पटेल, प्रो. ललित सिंह , महाविद्यालय के समस्त अतिथि प्राध्यापकगण , कार्यालयीन स्टाफ , विभिन्न महाविद्यालय से आए हुए खिलाड़ी एवं खेल अधिकारी उपस्थित रहे।


