घर-घर जाकर वोट डालने जागरुक कर रहे शक्ति के सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य परिवार के सदस्य, विद्यालय के कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल के मार्गदर्शन में चल रहा मतदाता जागरूकता अभियान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के लगभग 50 वर्ष पुराने प्रतिष्ठित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर अनुकरणीय पहल करते हुए अपने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य तथा आचार्य परिवार के सहयोग से वोटो का प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अच्छी पहल की है, विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जहां एक हैंड बिल छपवाकर आचार्य परिवार के माध्यम से शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के घर-घर जाकर उसे देते हुए वोट डालने की अपील की जा रही है, तो वहीं सरस्वती शिशु मंदिर की पहल का भी लोग स्वागत कर रहे हैं, तथा लोगों का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी योगदान देने वाला शक्ति का सरस्वती शिशु मंदिर मतदान जागरूकता को लेकर जो पहल कर रहा है वह प्रशंसा योग्य है, तथा यदि प्रत्येक संस्था एवं व्यक्ति इस दिशा में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तो हमारे क्षेत्र में एवं पूरे देश में मतदान का प्रतिशत का भी बढ़ सकता है
एवं हम सभी राष्ट्र की विकास में अपना योगदान दे सकते हैं, वहीं इस संबंध में विद्यालय प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष रामावतार अग्रवाल भी कहते हैं कि आज जिस तरह से पूरे देश में मतदान जागरूकता को लेकर एक उत्साह है,तथा शासन- प्रशासन सहित सामाजिक, स्वयंसेवी, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाएं भी आगे जाकर अपना योगदान दे रही हैं तो निश्चित रूप से हमारे विद्यालय द्वारा भी इस दिशा में पहल की जा रही है तथा आचार्य परिवार तपती दोपहरी में भी लोगों के बीच पहुंचकर वोट डालने की अपील कर रहा है