*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने 21 जुलाई को करी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात, शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव, एसडीओ पुलिस मनीष कंवर एवं नव पदस्थ टी आई लखन लाल पटेल से मिले सदस्य, शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की करी मांग,नव पदस्थ टी आई को भेंट किया गया वृक्ष

जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने 21 जुलाई को करी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात, शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव, एसडीओ पुलिस मनीष कंवर एवं नव पदस्थ टी आई लखन लाल पटेल से मिले सदस्य, शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की करी मांग,नव पदस्थ टी आई को भेंट किया गया वृक्ष kshititech
पुलिस थाना शक्ति में उपस्थित एडिशनल एसपी, एसडीओ पुलिस एवं थाना प्रभारी
जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने 21 जुलाई को करी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात, शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव, एसडीओ पुलिस मनीष कंवर एवं नव पदस्थ टी आई लखन लाल पटेल से मिले सदस्य, शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की करी मांग,नव पदस्थ टी आई को भेंट किया गया वृक्ष kshititech
नव पदस्थ टीआई को जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति ने ट्रैफिक सिग्नल के लिए दिया ज्ञापन
जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने 21 जुलाई को करी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात, शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव, एसडीओ पुलिस मनीष कंवर एवं नव पदस्थ टी आई लखन लाल पटेल से मिले सदस्य, शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की करी मांग,नव पदस्थ टी आई को भेंट किया गया वृक्ष kshititech
नव पदस्थ टीआई साहब का वृक्ष भेंटकर स्वागत करते जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्य

जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने 21 जुलाई को करी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात, शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव, एसडीओ पुलिस मनीष कंवर एवं नव पदस्थ टी आई लखन लाल पटेल से मिले सदस्य, शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की करी मांग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के पदाधिकारी सदस्यों ने 21 जुलाई को शक्ति जिले के पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की, इस दौरान पुलिस थाना शक्ति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव,शक्ति जिले के पुलिस प्रवक्ता एवं एसडीओ पुलिस मनीष कंवर,तथा शक्ति थाने के नव पदस्थ टीआई लखनलाल पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे, जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने नव पदस्थ टीआई लखनलाल पटेल को वृक्ष भेंट कर उनका स्वागत किया तो वहीं बैठक के दौरान जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने शक्ति शहर में बेहतर आवागमन एवं यातायात की व्यवस्था बनाने के लिए प्रमुख चौक- चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल स्थाई रूप से प्रारंभ करने की मांग की तथा बताया कि पूर्व में ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे किंतु स्थाई रूप से ट्रैफिक सिग्नल तकनीकी रूप से काम नहीं कर रहे हैं, जिस पर पुलिस थाना शक्ति में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एवं एसडीओ पुलिस मनीष कंवर ने बताया कि इसके लिए यातायात पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर इस संबंध में आवश्यक पहल की जाएगी

साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने शक्ति शहर में चारों प्रमुख प्रवेश मार्गों एवं चौक- चौराहो में हाई सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात कही, जिस पर मौजूद नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष एवं जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक महोदय को प्रपोजल बनाकर भेजा जा चुका है, एवं इसके लिए जिला प्रशासन में स्थापित DMF फंड से यह कार्य संपन्न हो सकता है, जिस पर एडिशनल एसपी ने भी इस संबंध में चर्चा करने की बात कही, बैठक के दौरान जहां शक्ति नगर से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई तो वहीं शक्ति जिले के पुलिस उच्च अधिकारियों एवं पुलिस थाना शक्ति के नव पदस्थ पुलिस नगर निरीक्षक से भी जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने परिचयात्मक मुलाकात कर भेंट की, इस दौरान प्रमुख रूप से जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के संरक्षक राजकुमार दरयानी, संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल (नगर पालिका अध्यक्ष), संरक्षक महबूब खान, अध्यक्ष ईश्वर लोधी, सचिव कन्हैया गोयल, उपाध्यक्ष नरेश गेवाडीन,सह सचिव मोहन अग्रवाल,कोषाध्यक्ष समस्तबरेज खान, पदाधिकारी संतोष सोनी लाला, मोहनलाल देवांगन, देवेंद्र राठौर प्रमुख रूप से मौजूद रहे, इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू,जिले के प्रवक्ता एडवोकेट गिरधर जायसवाल, कांग्रेस नेता पिंटू ठाकुर भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे

जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने 21 जुलाई को करी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात, शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव, एसडीओ पुलिस मनीष कंवर एवं नव पदस्थ टी आई लखन लाल पटेल से मिले सदस्य, शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की करी मांग,नव पदस्थ टी आई को भेंट किया गया वृक्ष kshititech
जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की रचनात्मक पहल
जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने 21 जुलाई को करी पुलिस अधिकारियों से मुलाकात, शक्ति जिले के एडिशनल एसपी हरीश यादव, एसडीओ पुलिस मनीष कंवर एवं नव पदस्थ टी आई लखन लाल पटेल से मिले सदस्य, शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की करी मांग,नव पदस्थ टी आई को भेंट किया गया वृक्ष kshititech
जिला शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की रचनात्मक पहल
Back to top button