26 वें अध्यक्ष होंगे मनीष-तीन दशकों पुराने शक्ति की मारवाड़ी युवा मंच की स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार, सत्र 2025- 26 के लिए फिर से हुई अध्यक्ष पद पर मनीष की ताजपोशी,22 मार्च को संपन्न बैठक में मुकेश के कार्यकाल के लिए सदस्यों ने किया उनका आभार, मनीष ने कहा-स्थानीय सांसद जी द्वारा घोषित 10 लाख की राशि से शीघ्र ही शक्ति में बनाया जाएगा मंच का सेवा भवन




26 वें अध्यक्ष होंगे मनीष-तीन दशकों पुराने शक्ति की मारवाड़ी युवा मंच की स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार, सत्र 2025- 26 के लिए फिर से हुई अध्यक्ष पद पर मनीष की ताजपोशी,22 मार्च को संपन्न बैठक में मुकेश के कार्यकाल के लिए सदस्यों ने किया उनका आभार, मनीष ने कहा-स्थानीय सांसद जी द्वारा घोषित 10 लाख की राशि से शीघ्र ही शक्ति में बनाया जाएगा मंच का सेवा भवन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-शक्ति शहर में लगभग 30 सालों से समाज सेवा, जन सेवा, रचनात्मक कार्यों में अग्रणी होकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा ने आने वाले दिनों में अपनी ऑक्सीजन सिलेंडर सेवा सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार करने का निर्णय लिया है, तथा मंच द्वारा वर्तमान में स्वास्थ्य से संबंधित सभी उपकरणों को भी आने वाले समय में जन सुविधाओं की दृष्टि से और अधिक बेहतर बनाने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी, उपरोक्त निर्णय 22 मार्च 2025 को शक्ति की हटरी धर्मशाला में आयोजित वार्षिक बैठक के दौरान लिया गया,इस बैठक में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के संविधान के अनुरूप नए सत्र के लिए निर्वाचन करवाने के संबंध में भी चर्चा हुई, जिस पर सर्वसम्मति से नए सत्र के लिए मनीष कथूरिया को अध्यक्ष चुना गया, वहीं वर्तमान अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल साइ कंप्यूटर के सफल एवं बेहतर कार्यकाल के लिए मंच सदस्यों ने खड़े होकर करतल ध्वनि के माध्यम से उनका आभार व्यक्त किया
तो वहीं इस दौरान अध्यक्ष चुने गए मनीष कथूरिया ने कहा कि आने वाले सत्र में मंच के स्थाई कोष की दिशा में भी पहल की जाएगी तथा स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ ही मंच द्वारा शक्ति शहर में सेवा के प्रकल्प स्थापित करने हेतु सर्व सहयोग से कार्यक्रम तय किया जाएगा एवं मंच के सभी सदस्यों को उनका परिचय पत्र प्रदान किया जाएगा इस दौरान वर्तमान अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल साइ कंप्यूटर ने भी बताया कि उनके कार्यकाल में मंच सदस्यों के मिले सहयोग के लिए वे सभी का आभार व्यक्त करते हैं तथा उन्होंने सदैव मंचहित में काम किया है एवं आने वाले दिनों में भी वे मंच परिवार में इसी तरह से सहयोग प्रदान करते रहेंगे, कार्यक्रम के दौरान मंच के संरक्षक हरिओम अग्रवाल ने भी उपस्थित सभी सदस्यों को 19 मार्च को कोरबा में संपन्न नवम प्रांतीय अधिवेशन के दौरान शक्ति शाखा की सक्रियता के लिए मिले पंच पुरस्कारों की जानकारी दी तथा सभी सदस्यों को बधाई दी, वहीं बैठक के बाद सभी सदस्यों का ग्रुप फोटो सेशन भी हुआ तथा सदस्यों ने नए अध्यक्ष मनीष कथूरिया को माला पहनाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा स्वागत किया एवं नए अध्यक्ष से यह अपेक्षा की की आने वाले दिनों में मारवाड़ी युवा मंच प्रदेश तथा राष्ट्रीय स्तर पर विगत वर्षों की भांति और अधिक सक्रियता के साथ कार्य करते हुए अपनी एक अलग पहचान स्थापित करेगी
उल्लेखित हो की शक्ति शाखा में सदैव से ही राष्ट्रीय कार्यालय के निर्देश पर सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न होते हैं,तथा एक स्वस्थ परंपरा के तहत मंच के सभी सदस्य आपस में समन्वय बनाकर नए सत्र के लिए अपना अध्यक्ष का चुनाव करते हैं, तथा पूर्ण सहयोग करते हुए पूरे वर्ष भर मंच के समस्त कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न करवाते हैं, इसी प्रयासों के चलते शक्ति शाखा ने विगत 3 दशकों में निरंतर निशुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर,हाथ प्रत्यारोपण शिविर, कैलिपर्स वितरण शिविर, कैंसर जांच शिविर सहित अनेकों ऐसे कार्यक्रम संपन्न कराए हैं जो कि प्रदेश स्तर पर अपने आप में एक मिसाल हैं, तथा नए सत्र के लिए अध्यक्ष चुने जाने पर मनीष कथूरिया ने कहा कि विगत दिनों जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने मारवाड़ी युवा मंच की मांग पर उसके सेवा भवन के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की थी,जिस पर शीघ्र ही पहल करते हुए शक्ति शहर में शासकीय जमीन की तलाश की जाएगी एवं उपरोक्त जमीन पर सांसद निधि से सेवा भवन का निर्माण किया जाएगा
वहीं 22 मार्च को संपन्न मारवाड़ी एवं मंच की शक्ति शाखा की बैठक के दौरान मंच के संरक्षक हरिओम अग्रवाल, कन्हैया गोयल, पूर्व अध्यक्ष सुधीर सराफ,राजकुमार अग्रवाल राजू, मानस अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल साइ कंप्यूटर, रवि अग्रवाल, अनुराग जिंदल भूरु, गजेंद्र डालमिया गज्जू, अनिल सराफ,राकेश अग्रवाल शांति पैलेस,रितेश अग्रवाल डीएम, शैलेश अग्रवाल BL,मुकेश बंसल,अंकित अग्रवाल भाजपा नेता, विशाल शर्मा, राजीव अग्रवाल आर के, अमन गर्ग,प्रकाश चंद्र कग्रवाल ट्राली सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे, बैठक के अंत में नए सत्र के लिए नए सदस्य के रूप में अंकित अग्रवाल को युवा मंच की सदस्यता दिलाई गई