शक्ति में हुआ बड़ा सड़क हादसा, दो महिलाएं गंभीर घायल, शक्ति से बाहर किया गया रैफ़र, ट्रक में जा घुसी कार


शक्ति में हुआ बड़ा सड़क हादसा, दो महिलाएं गंभीर घायल, शक्ति से बाहर किया गया रैफ़र, ट्रक में जा घुसी कार
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- शक्ति शहर के ग्राम रगजा के मुख्य मार्ग में निकल रही एक भारी माल वाहक वाहन ट्रक के पीछे-पीछे चल रही कार वाहन क्रमांक सीजी 13 UD 1615 के टकरा जाने के कारण कार में सवार दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए शक्ति के एक निजी अस्पताल में लाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बाहर रेफर कर दिया गया है, तथा घटना की सूचना मिलते ही शक्ति पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई एवं पूरे मामले की जांच की जा रही है तथा घायल लोग कहां के हैं इसकी अभी पहचान की जा रही है किंतु सड़क हादसे की स्थिति को देखते हुए यह बड़ा ही गंभीर हादसा था जिसमें कार के सामने का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है एवं घटना में घायल लोगों को कार से निकालने के लिए आसपास के लोगों ने भी काफी मदद की, जिससे उन्हें बाहर निकाला जा सका


