बड़ी आगजनी की घटना- डभरा के अमन ट्रेडिंग कंपनी में लगी भयंकर आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक, मौके पर पहुंची प्रशासन की सक्रियता से तीन दमकल वाहनों ने आग बुझाने के लिए किया प्रयास, प्रतिष्ठित व्यवसाय सोमराज अग्रवाल की दुकान है अमन ट्रेडिंग कंपनी, समाज बंधुओ ने भी आगजनी की घटना पर जताया गहरा दुख




डभरा के अमन ट्रेडिंग कंपनी में लगी भयंकर आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक, मौके पर पहुंची प्रशासन की सक्रियता से तीन दमकल वाहनों ने आग बुझाने के लिए किया प्रयास
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- नवगठित शक्ति जिले के नगर पंचायत डभरा के मेंन रोड पर स्थित अमन ट्रेडिंग कंपनी में 28 जून 2024 की रात्रि करीब 9:30 बजे लगी भयंकर आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया, आग की सूचना जैसे ही दुकान मालिक सोमराज अग्रवाल को लगी उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों के सहयोग से स्वयं अपने संसाधनों से आग को बुझाने का प्रयास किया, किंतु अमन ट्रेडिंग कंपनी के तीन तल्ला स्थित दुकान में गोदाम में रखें कुरकुरे चिप्स एवं प्लास्टिक के पैकेजिंग आइटम भारी आग से धु धु कर जल उठे तथा आग पर नियंत्रण पाना भारी मुश्किल था, मौके पर डभरा तहसीलदार के प्रयासों से अथेना पावर, डीबी पावर एवं अदानी पावर की तीन दमकलों को बुलाया गया तथा इन दमकलों ने भी आग बुझाने का काफी प्रयास किया
एवं आसपास के लोगों ने भी अपने स्थानीय संसाधनों से आग बुझाने में मदद की, घंटो के बाद आग जाकर बुझी, किंतु इस भयंकर आग से अमन ट्रेडिंग कंपनी में लगभग 15 लाख रुपए के नुकसान की खबर बताई जा रही है, एवं अमन ट्रेडिंग कंपनी के संचालक सोमराज अग्रवाल ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस थाना डभरा में भी दे दी थी एवं नगर पंचायत डभरा के भी प्रयासो से आग बुझाने में काफी मदद मिली तथा बताया जा रहा है कि अमन ट्रेडिंग कंपनी कुरकुरे, चिप्स सहित थोक में पैकेजिंग फूड आइटम्स का काम करती है, तथा थोक का व्यापार होने के कारण गोदाम में भारी स्टॉक भरा हुआ था एवं 15 लाख रुपए के नुकसान की क्षति पहुंचना बताई जा रही है,तथा इस आग से जहां दुकान संचालक सोमराज अग्रवाल एवं उनके परिवार भी काफी सदमे में है, तो वही सोमराज अग्रवाल का कहना है कि वे इस आग से काफी मानसिक रूप से परेशान है, एवं दुकान में रखा सामान जहां पूरा जलकर खाक हो गया तो वहीं आर्थिक रूप से भी उन्हें काफी क्षति पहुंची है, वही सोमराज अग्रवाल ने प्रशासन सहित नागरिकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया जो इतनी भयंकर आग को बुझाने के लिए लोगों ने सहयोग किया
वहीं सोमराज अग्रवाल पूरे क्षेत्र में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी पहचान रखते हैं, तथा वे श्री अग्रोहा सेवा संघ चंद्रपुर परिक्षेत्र के वर्तमान में अध्यक्ष भी हैं तथा उनके यहां हुई आग जनी से सामाजिक बंधुओ ने भी फोन के माध्यम से जानकारी ली, तथा अपना गहरा दुख व्यक्त किया है, एवं सोमराज अग्रवाल की पहचान पूरे चंद्रपुर क्षेत्र में एक सफल एवं बड़े व्यवसायी के रूप में देखी जाती है, तथा छोटे व्यापारियों का कहना है कि सोमराज अग्रवाल के यहां जहां बड़े शहरों की तरह की अमन ट्रेडिंग में सारी सामग्री मिलती है तो वहीं उनके यहां सुबह से देर शाम तक ग्रामीण क्षेत्र के छोटे-छोटे दुकानदारों की भारी भीड़ लगी रहती है





