


विधानसभा के सेंट्रल हाल में .महंत जी से मिले उनके विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने भी महंत जी से मिलकर जताया विधानसभा भ्रमण के लिए आभार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- 20 जुलाई को शक्ति के विधायक डॉ चरणदास महंत के विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने राजधानी रायपुर के विधानसभा परिसर में स्थित सेंट्रल हॉल में अपने विधायक से मुलाकात की, इस दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को जनप्रतिनिधियों ने गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया, तो वहीं इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने भी आगंतुक सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का परिचय ।महंत जी से करवाया
तथा इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी विधानसभा अध्यक्ष जी के प्रयासों एवं निरंतर उनकी संवेदनशीलता के चलते क्षेत्र में हो रहे तेजी से विकास कार्यों के लिए उनका आभार व्यक्त किया, साथ ही कहा कि शक्ति विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर है, तथा इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भी आगंतुक सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों से आत्मीयता पूर्ण मुलाकात करते हुए उनका हालचाल जाना तथा विधानसभा भवन एवं पूरे परिसर के भ्रमण हेतु भी महंत जी ने पहल की, उल्लेखित की शक्ति विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक निरंतर विधानसभा पहुंचकर महंत जी से मुलाकात करते हैं तथा विधानसभा का सत्र भी देखने का अवसर प्राप्त होता है
20 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष महंत से मुलाकात के दौरान प्रमुख रुप विधानसभा अध्यक्ष के विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश जनपद पंचायत सक्ति के सदस्य अशोक यादव,राजेन्द्र साहू सरपंच लिमतरा,जय डेंसिल सोंठी, पूर्व जनपद सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रथराम पटेल,शक्ति के पत्रकार राजीव लोचन सिंग,मुकेश डेन्सिल,रेवती पटेल,अजय बरेठ,जफर खानविशाल कुमार,सुलेमान खान,डिकेश साहू,मनोज पटेल एवम
संतोष कुमार राठौर सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे