चलो करें चंद्रहासिनी का दीदार– शक्ति के श्री राधाकृष्ण मंदिर से आज 18 अक्टूबर को निकलेगी चंद्रपुर की पदयात्रा, दोपहर 2:00 बजे से किया गया है आयोजन, चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति ने करी अपील- सभी पहुंचे श्री राधा कृष्ण मंदिर, 20000 देवी भक्त करेंगे पैदल यात्रा, ऐतिहासिक होगी आज की चंद्रपुर की पदयात्रा



चलो करें चंद्रहासिनी का दीदार– शक्ति के श्री राधाकृष्ण मंदिर से आज 18 अक्टूबर को निकलेगी चंद्रपुर की पदयात्रा, दोपहर 2:00 बजे से किया गया है आयोजन, चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति ने करी अपील- सभी पहुंचे श्री राधा कृष्ण मंदिर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शहर की श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति द्वारा मां चंद्रहासिनी देवी की 24वीं पदयात्रा आज 18 अक्टूबर को दोपहर 2:00 बजे से शक्ति शहर के कोरबा रोड बंधवा तालाब के नीचे स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर शक्ति से निकलेगी,पूर्व में यह पदयात्रा श्री महामाई दाई मंदिर से प्रारंभ होती थी, किंतु इस वर्ष जनभावनाओं को देखते हुए राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए आदि शक्ति मां महामाई दाई मंदिर में पूजा- अर्चना पश्चात मां चंद्रहासिनी देवी की यात्रा के लिए रवाना होगी तथा शक्ति शहर से टेमर, अड़भार,भद्री चौक, धूरकोट,बघोद, अमलडीहा, मिरौनी होते हुए यह यात्रा चंद्रपुर पहुंचेगी एवं यात्रा को लेकर श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के सभी सदस्य तत्परता से जुटे हुए हैं तो वहीं इस यात्रा में लगभग 20000 लोगों के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है, एवं यात्रा को लेकर व्यापक रूप से तैयारी की गई है तथा इस वर्ष लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है यात्रा मार्ग में जगह-जगह सेवाभावी लोगों द्वारा भोजन- जलपान सहित विभिन्न प्रकार की सेवा शिविर लगाए जाएंगे तो वहीं अमलडीहा में भी चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति के संरक्षक शंकर अग्रवाल अमित मेडिकल स्टोर,कृष्णावतार अग्रवाल,संतोष अग्रवाल,सहित उनके पूरे परिवार जनों द्वारा वृहद रूप से नाश्ते की व्यवस्था की गई है, श्री चंद्रपुर पदयात्रा सेवा समिति ने भी सभी धर्म प्रेमियों को इस पदयात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है उपरोक्त यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ अंचल के प्रतिष्ठित पंडित भोलाशंकर तिवारी जी की पूजा अर्चना के साथ होगा, यात्रा को लेकर चंद्रपुर शहर में भी मां चंद्रहासिनी ट्रस्ट एवं शहर के सेवा भावीलोगों द्वारा वापसी के लिए सेवा विभिन्न शिविर लगाए जाएंगे तो वहीं चंद्रपुर के श्री अग्रसेन भवन में भी पद यात्रियों के लिए भोजन एवं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है