6 अक्टूबर को कोरबा में संपन्न हुई कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान की बैठक, नेता प्रतिपक्ष महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत हुए पत्रकारों से रूबरू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो ने भी संबोधित किया पत्रकार वार्ता को


6 अक्टूबर को कोरबा में संपन्न हुई कांग्रेस की संगठन सृजन अभियान की बैठक, नेता प्रतिपक्ष महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत हुए पत्रकारों से रूबरू
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलों एवं शहरों में जहां प्रभारियो की नियुक्ति की गई है तो वहीं इस अभियान को गति देने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत एवं कोरबा लोकसभा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने 6 अक्टूबर 2025 को कोरबा जिला मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया
पत्रकारवार्ता को एआईसीसी पर्यवेक्षक आर.सी.खुंटिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे एवं लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के निर्देश पर “संगठन सृजन अभियान” के माध्यम से पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओ को दी जानी वाली जिलों की जिम्मेदारी को पारदर्शी बनाना और योग्य-सक्षमता का चयन करना उद्देश्य है।हमारे सारे ऊर्जावान कार्यकर्ता अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें आप सभी का स्वागत है।उक्त प्रेसवार्ता में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत , पूर्वमंत्री जयसिंह अग्रवाल जी, पीसीसी ऑब्जर्वर पूर्वमंत्री मोहन मरकाम, पीसीसी ऑब्जर्वर पूर्व राजयसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, पीसीसी ऑब्जर्वर राजेंद्र तिवारी जी सहित जिला अध्यक्ष गण, ब्लॉक अध्यक्ष सहित हमारे ऊर्जावान कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे