



कृष्णकांत चंद्रा का सघन जनसंपर्क– गांव- गांव में लोग कह रहे चल रही भाजपा की लहर, 18 लाख गरीब परिवारों को दिया जाएगा पक्का मकान-कृष्णकांत चंद्रा
सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्णकांत चंद्रा द्वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोनादह, बन डभरा, डभरा खुर्द, सेमरिया और कपिस्दा में जन संपर्क करने पहुंचे। रैली के साथ घर घर जाकर ग्रामवासियों से आशीर्वाद लेकर भाजपा को जीतने की अपील किया,कृष्णकांत चंद्रा ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैजैपुर क्षेत्र से कांग्रेस और बसपा को सेवा करने का मौका मिल चुका है। एक मौका भाजपा देने की अपील किया। उन्होंने भाजपा छत्तीसगढ़ की घोषणा पत्र की वादों की जानकारी दिया,जिसमें प्रमुख रूप से उन्होंने बताया कि एग्रलार भाजपा की सरकार आयेगी तो सभी विवाहित महिलाओं को प्रति माह ₹1000 , प्रतिवर्ष 12000 रुपए दिया जाएगा । 18 लाख गरीब परिवारों को पक्का मकान दिया जाएगा,भूमिहीन मजदूरों को₹10000 दिया जाएगा
ज्ञात हो की पूरे जैजैपुर क्षेत्र में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी की लहर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है, चुनाव प्रारंभ होने के समय जहां भाजपा प्रत्याशी को लेकर लोग आशंकित थे,किंतु आज स्थिति यह है कि राजनीतिक रूप से देखा जाए तो भाजपा के प्रत्याशी ने चुनावी दौड़ में सबसे आगे रेस लगाकर अपना स्थान बना लिया है, तथा लोग कृष्णकांत चंद्रा की व्यवहार कुशलता एवं सहज व्यवहार को पसंद कर रहे हैं तथा युवा भी उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है
