कृष्ण जी की होगी आराधना-बाराद्वार के अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होगा श्री कृष्ण जन्म आनंद महोत्सव, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज के सानिध्य में आयोजित है कार्यक्रम, दिनेश शर्मा (अन्नपूर्णा) ने दी जानकारी



बाराद्वार के अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होगा श्री कृष्ण जन्म आनंद महोत्सव, महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज के सानिध्य में आयोजित है कार्यक्रम, दिनेश शर्मा अन्नपूर्णा ने दी जानकारी
सक्ती छत्तीसगढ़ के कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 16 अगस्त 2025 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर बाराद्वार शहर के अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर में श्री कृष्ण जन्म आनंद महोत्सव का आयोजन रात्रि 7:00 बजे से किया गया है, इस कार्यक्रम में परम पूज्य महामंडलेश्वर अमृतानंद सरस्वती जी भरत महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न होगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए बाराद्वार के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा प्रतिष्ठान के दिनेश शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व भगवान श्री कृष्ण जी की आराधना का दिवस है, तथा इस दिन हम सभी भगवान कृष्ण जी की पूजा अर्चना के माध्यम से अपनी आस्था व्यक्त करते हैं, एवं अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर बाराद्वार में आयोजित इस श्री कृष्ण जन्म आनंद महोत्सव कार्यक्रम में समस्त धर्म प्रेमियों, श्रद्धालु भक्तजनों को सह परिवार शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का आग्रह किया है, एवं अन्नपूर्णा गुलाब मंदिर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर आकर्षक साज सज्जा एवं प्राकृतिक फूलों से सजावट की गई है, तथा पूजा अर्चना के साथ ही प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा