156 साल पुराने रायपुर के बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा धूमधाम से, डॉक्टर अशोक सियाराम अग्रवाल ने दी जानकारी, मंदिर के नवनिर्माण में भी श्रद्धालु भक्त जनों को सहभागी बनने का आग्रह किया अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल ने



156 साल पुराने रायपुर के बांके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा धूमधाम से, डॉक्टर अशोक सियाराम अग्रवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नयापारा सदर बाजार, रायपुर स्थित 156 वर्ष पुराने श्री बांके बिहारी जी के मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के डॉक्टर अशोक सियाराम अग्रवाल रायपुर ने बताया कि 16 अगस्त 2025 दिन-शनिवार को दुग्धाभिषेक, प्रातः 8 से 10 बजे तक श्रृंगार, आरती एवं दर्शन, प्रातः 11 से 2 बजे तक शयन, दोपहर 2 से 4 बजे तक भजन कीर्तन एवं दर्शन, सायं 4 बजे से रात्रि तक श्री कृष्ण जन्मोत्सव आरती एवं प्रसाद रात्रि 12 से 12.45 बजे तक कार्यक्रम स्थान : श्री बांके बिहारी मंदिर, नयापारा, पेठा लाइन सदर बाजार, रायपुर मैं संपन्न होंगे एवं आगामी उत्सव सोमवार, 6 अक्टूबर 2025 शरद पूर्णिमा उत्सव (खीर वितरण),बुधवार, 22 अक्टूबर 2025 अन्नकूट प्रसादम् (प्रसाद वितरण)का भी कार्यक्रम किया जाएगा, डॉ अशोक सियाराम अग्रवाल ने बताया कि 156 साल पुराना श्री बांके बिहारी जी का मंदिर श्रद्धालु भक्त जनों की आस्था का प्रतीक है, एवं इस मंदिर का जन सहयोग से जहां नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है,श्री बांके बिहारी मंदिर ट्रस्ट समिति रायपुर के ट्रस्टी डॉ. अशोक अग्रवाल (अध्यक्ष) 93010 14000,सुरेश चौधरी (सचिव) 94255 07172,विनोद अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) 94255 10571 है
श्री बांके बिहारी मंदिर के नये ट्रस्टी एवं मंदिर निर्माण समिति के सदस्य गण
श्री अजय खेतान, श्री अखिल नंदकिशोर अग्रवाल, श्री आत्मबोध अग्रवाल, श्री अंकित अशोक अग्रवाल, श्री गोविंद अग्रवाल (ठेकेदार), श्री गौतम नंदकिशोर अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र गोविंदलाल सराफ, डॉ. मनोज मुरारी लाल अग्रवाल, श्री मनोज सियाराम अग्रवाल, श्री महेंद्र बागडोदीया, श्री मुनीश शाह (गुढ़ियारी), श्री माधव अग्रवाल कांट्रेक्टर (रायपुर), श्री नंदकिशोर अग्रवाल, श्री निखिल नंदकिशोर अग्रवाल, श्री नीरज भगवती जालान (कोलकाता), श्री रामनाथ भीमसेन चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री संजय अग्रवाल (अर्चना स्टील), श्री संकेत अग्रवाल (पिनेकल हाइड्राकोलाईड्स), श्री संतोष अग्रवाल (बांके बिहारी इंडस्ट्रीज), श्री संतोष जगदीश प्रसाद अग्रवाल (समता कॉलोनी), श्री सुनील रामदास अग्रवाल, श्री सुनील रामअवतार अग्रवाल (बसना), श्री संपत अग्रवाल विधायक (बसना), श्री संजय गुप्ता (श्री राम ज्वेलर्स, रायपुर), श्री श्लोक मनोज अग्रवाल, श्री विजय परमानंद अग्रवाल, श्री विकास गजानंद अग्रवाल है
श्री बांके बिहारी मंदिर निर्माण हेतु विशेष सहयोगकर्ता
श्री अरूण दुबे एवं परिवार, श्री भूरमल कोटड़िया, श्री धनश्री ज्वेलर्स, श्री कैलाश छापड़िया, श्री महेन्द्र नाहटा, श्री नितिन अग्रवाल, श्री नारायण अग्रवाल (मायुमं), श्री राजेश मिश्रा, श्री सुनील खण्डेलवाल, श्री श्याम शर्मा (शर्मा गुड़ाखू), मेसर्स सुरज मनोहर ज्वेलर्स, श्री विजय रूपरेला, श्री विशाल रोहरा, श्री विनोद अग्रवाल (रामजी हलवाई), श्रीमती वैष्णवी प्रणव साहू
श्री बांके बिहारी मंदिर में मूर्तियों में सहयोगकर्ता
श्री बांके बिहारी जी एवं राधा जी की 4 फीट ऊंची मूर्ति श्री शिव कुमार उषा किरण अग्रवाल (रामनाथ भीमसेन) श्री शिवलिंग एवं नंदी बाबा की मूर्ति श्री मुनीष शाह जी परिवार श्री हनुमान जी की मूर्ति श्री विनय अग्रवाल जी परिवार
संरक्षक सदस्य (वार्षिक)
श्री अजय खेतान (समता कालोनी), श्री अखिल अग्रवाल (मे. सोहनलाल मुंशीलाल), श्री अनूप अग्रवाल (विश्व भारती मिनरल्स), श्री अनिल भांडगे, श्री दीनदयाल गोयल (अशोका रत्न), श्री गोविंद अग्रवाल (बेरिंग सेन्टर), श्री गोपाल अग्रवाल, श्री हरीश अग्रवाल, श्री हजारीलाल मित्तल, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कैलाश छापरिया, श्री मनोहर जिंदल, श्री नारायण अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष, रा. सें.मा.यु.मंच), श्री पुष्प रंजन जैन (हनुमान मेडिकल), श्री पंकज अग्रवाल (महालक्ष्मी मार्केटिंग), श्री राधेश्याम बंका (एम.आर. साड़ी), श्री संजय अग्रवाल (राधेश्याम श्री किशन), श्री श्याम सुंदर अग्रवाल (नितिन ज्वेलर्स), श्री सुनील रजत खंडेलवाल, श्री सुशील अग्रवाल (अर्थन सिरामिक), श्री संजय जीतमल जैन (केसिंगा), श्री सुधीर अग्रवाल (शीतला आटो), श्री सुभाष अग्रवाल (शिव शंकर बैंगल), श्री सुरेश अग्रवाल (एसके सिंडिकेट बैंक), श्रीमती शशि अग्रवाल, श्री विष्णु गोयल, श्री विनोद अग्रवाल (जे.आर. ज्वेलर्स), श्री युगबोध अग्रवाल
विशेष आमंत्रित सदस्य (वार्षिक)
श्री गोपाल अग्रवाल (लक्ष्मी फर्नीचर), श्री क्षितिज अग्रवाल, श्री नवीन खंडेलवाल (सीए)
पोषक सदस्य (वार्षिक)
श्री अरूण दुबे (न्यू शांति नगर), पं. अनिल दुबे, श्री अरूण नारद, श्री अजय सोनी (पेठा वाला), श्री कमल गुप्ता, श्री मुरारीलाल अग्रवाल (बरगढ़ वाले), श्री मुरली अग्रवाल, श्री नरेश जोशी, श्री राजू अग्रवाल (पेठा वाला), श्री आर. के. दीवान (इंजीनियर), पं. राहुल तिवारी, श्री संदीप श्रीवास्तव (इंजीनियर), श्री सुमीत विज (वास्तुशास्त्री), श्री नीरज गज्जर (आर्किटेक्ट), श्री विकास सुभाष अग्रवाल (ठेकेदार), श्री विनोद पोद्दार है