छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

जिले में 18 जून को संपन्न हुआ किसान उत्सव कार्यक्रम, पीएम मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने पर किसानों में हर्ष, शक्ति जिले के 74000 किसानों के खाते में स्थानांतरित हुई राशि, जिले की सांसद सहित कृषि विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

जिले में 18 जून को संपन्न हुआ किसान उत्सव कार्यक्रम, पीएम मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करने पर किसानों में हर्ष, शक्ति जिले के 74000 किसानों के खाते में स्थानांतरित हुई राशि, जिले की सांसद सहित कृषि विभाग के अधिकारी रहे मौजूद Console Corptech
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि मिलने से किसानों में हर्ष

जिले में 18 जून को संपन्न हुआ किसान उत्सव कार्यक्रम, पीएम मोदी द्वारा किसान सम्मन निधि की किस्त जारी करने पर किसानों में हर्ष, शक्ति जिले के 74000 किसानों के खाते में स्थानांतरित हुई राशि, जिले की सांसद सहित कृषि विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-  जिले के लगभग 74000 किसानों के खाते में 18 जून को प्रधानमंत्री किसान निधि की 17वीं किस्त जारी हुई है,सक्ति जिले के 74 हजार से ज्यादा किसानों के खातों में पहुंच गए 14.85 करोड़ रूपयें,जिले के सभी विकासखण्डों में पीएम किसान उत्सव का आयोजन किया गया था,सक्ति जिले के 74 हजार 253 से अधिक किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त दिनांक 18.06.2024 दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से जारी किया। यह राशि डीवीटी के माध्यम से किसानों के खातों में पहुंचा

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व पीएम किसान उत्सव दिवस कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र जांजगीर-चांपा में आयोजित किया गया था,कार्यकम में जांजगीर सांसद श्रीमती कमलेश जांगडे विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने सभी किसानों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वादा किया था। उसे तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद तत्काल पूर्ण किया हैं। आज देश के किसान खुशहाल हैं और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। वास्तव में प्रधानमंत्री मोदी का यह योजना किसानों के आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम है,इस योजनांतर्गत समस्त कृषक परिवार को प्रत्येक चार माह में 2000 एवं वर्ष में 6000 रूपए कृषि आदान सामाग्री जैसे बीज, खाद एवं दवाई के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में सीधे किसानों के खाते में हस्तारण किया जाता हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गोकुल प्रसाद रायटे, उप संचालक कृषि शशांक शिंदे, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. राजीव दीक्षित तथा विकासखण्ड स्तर पर जनपद सीईओ, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सहित गांव के महिला एवं पुरूष कृषकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

उसके उपरांत स्वायल हेल्थ कार्ड योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खाद प्रबंधन, दलहन तिलहन एवं लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने एवं अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कृषक को प्रशिक्षण दिया गया। जिले के सभी विकासखंडों में भी पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button