खाटू धाम में अग्रवाल समाज की 36 हस्तियां होंगी सम्मानित, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन ने 12 जून को किया है अंतर्राष्ट्रीय द्वितीय अग्र विभूति अलंकरण समारोह – 2025 का आयोजन, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल एवं अलंकरण की संयोजिका उमा बंसल ने दी जानकारी
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- विश्व में अग्रवाल समाज का सबसे सशक्त संगठन अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आगामी 12 जून 2025 को श्री श्याम अर्पण छत्तीसगढ़ भवन, कोतवाली रोड, खाटू श्याम जी सीकर (राजस्थान) अंतर्राष्ट्रीय द्वितीय अग्राविभूति अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया है, इस आयोजन में पूरे विश्व के विभिन्न देशों में निवासरत अग्रवाल समाज की ऐसी हस्तियां जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में अपने कार्यों से सफलताएं अर्जित की है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा, उपरोक्त जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल कोलकाता एवं कार्यक्रम की राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती उमा बंसल कोरबा छत्तीसगढ़ में बताया कि 2 फरवरी को बसंत पंचमी के पावन मौके पर द्वितीय अग्र अलंकरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है, तथा प्रथम अग्र विभूति अलंकरण समारोह 08 जून 2024 को होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल कोलकाता में संपन्न हुआ था, एवं अग्रवाल समाज के दानदाताओं के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, तथा इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्र में सफलताएं अर्जित करने वाली हस्तियां अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा निर्धारित आवेदन पर अपनी संपूर्ण जानकारी 15 अप्रैल 2025 तक प्रेषित कर सकेंगे तथा प्राप्त आवेदनों पर संस्था की चयन समिति द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा एवं चयन कर सभी चयनित प्रतिभागियों को कार्यक्रम से पूर्व सूचना दी जाएगी, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के लिए संस्था के सभी सदस्यों की अग्रिम पंजीयन व्यवस्था की गई है, जिसके लिए 3100/- रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क निर्धारित किया गया है तथा उपरोक्त कार्यक्रम में प्रायोजक परिवारों एवं चयनित विभूति परिवार के दो- दो व्यक्तियों के निशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा 12 जून को सुबह 11:00 बजे से 13 जून को दोपहर 12:00 बजे तक के लिए की जाएगी तथा अतिरिक्त व्यक्ति होने पर प्रति सदस्य 3100/- रुपए का सहयोग शुल्क डेलीगेट फीस के रूप में पे होगा जिसे कार्यक्रम से पूर्व हीं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के केंद्रीय मुख्यालय से संपर्क कर अक्रिम पंजीयन के रूप में करवाया जा सकता है, राजकुमार मित्तल ने बताया कि अलंकरण समारोह हेतु जो क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं एवं संबंधित क्षेत्र जिस प्रायोजक परिवार द्वारा तय है, उसकी सूची निम्नांकित है-
01- अग्रश्री बहुमुखी प्रतिभा पुरस्कार बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी को उत्कृष्ट कार्यों के लिए (समाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, व्यापार एवं उद्योग) में सक्रिय योगदान के लिए “स्मृतिशेष श्री बाबूराम जी अग्रवाल एवं श्री शिव चरणदास जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में ट्रस्टी श्री राजेश जी अग्रवाल, (हांसी पेड़े वाले) हिसार (हरियाणा) की ओर से
02- अग्रश्री उद्यमी पुरस्कार उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में परचम लहराने पर – स्मृतिशेष श्रीमती नरमा देवी मित्तल एवं श्री रामकुमार जी मित्तल की पुण्य स्मृति में ट्रस्टी श्री राजकुमार जी मित्तल “आर.के.एम.ग्रुप” आसनसोल (पश्चिम बंगाल) की ओर से
03- अग्रश्री महिला उद्यमी पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग व व्यापार के क्षेत्र में महिला उद्यमी द्वारा परचम लहराने पर श्री मनोज जी अग्रवाल, राजू सुपारी, हैदराबाद (तेलंगाना) की ओर से
04- अग्रश्री युवा उद्यमी पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर उद्योग के क्षेत्र में परचम लहराने वाले 45 वर्ष तक के अग्रवशी युवाओं को प्रोत्साहन स्वरूप श्री लीलाधर जी सुल्तानिया “हरि केसरी राइस ब्रान ऑयल” वनारी, जांजगीर (छत्तीसगढ़) की ओर से
05- अग्रश्री गौरव पुरस्कार प – यूपीएससी में चयन पर अग्रकुल के उत्कृष्ट को-स्मृतिशेष श्रीमती स्वर्णलता अग्रवाल एवं श्री रामकुमार जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री भूषण जी, श्री महेश जी एवं श्री बुद्धिश जी अग्रवाल फर्म “जगदीप फाउंड्री ग्रुप” बटाला, (पंजाब) की ओर से
06- अग्रश्री महिला रत्न पुरस्कार विधि एवं न्याय के क्षेत्र में न्यायिक सेवाए एवं अधिवक्ता के रूप में सर्वश्रेष्ठ सामाजिक सेवाएं देने वाली महिलाओं को -कर्मठ समाज सेवी धर्मानुरागी श्रीमती इंदु जी गुप्ता, मेरठ (उत्तर प्रदेश) की ओर से
07- खाटू श्याम भक्ति सम्मान पुरस्कार 1000 किलोमीटर या अधिक की पदयात्रा कर बावा खाटूश्याम के चरणों में निशान अर्पित करने वाले पैदल यात्री को श्री जय प्रकाश जी अग्रवाल, श्री सुमित जी -अग्रवाल एवं श्री सचिन जी अग्रवाल फर्म रेडॉन लिथियम इंडस्ट्रीज LLP बंगलोर (कर्नाटक) की ओर से
08- अग्रश्री शिरोमणि पुरस्कार समाज सेवा के क्षेत्र में जीवन पर्यंत काम करने पर स्मृतिशेष श्रीमती विसनो देवी गुप्ता एवं श्री जगदीश प्रसाद जी गुप्ता की पुण्य स्मृति में सुपुत्र ट्रस्टी श्री अवध किशोर जी गुप्ता, मेरठ (उत्तरप्रदेश) की ओर से (इस पुरस्कार के लिए अवधि सीमा का बंधन नही है)
09- अग्रश्री भामाशाह पुरस्कार अस्पताल, धर्मशाला एवं शिक्षण संस्थान सेवा भाव के उदेश से निर्माण एवं पूर्ण होने पर स्मृतिशेष श्रीमती सावित्री देवी एवं सेटूराम जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति मे सुपुत्र श्री पवन कुमार जी अग्रवाल “हिंद ग्रुप” बिलासपुर, (छत्तीसगढ़) की ओर से
10- अग्रश्री गौ सेवा पुरस्कार गौ सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर -स्मृतिशेष श्री लखनलाल जी अग्रवाल की स्मृति में फर्म डी. मनोहरलाल द्वारा – श्री सुरेश जी अग्रवाल (भाई) शक्ति (छत्तीसगढ़) की ओर से
11- अग्रश्री पर्यावरणविद पुरस्कार पर्यावरण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर स्मृतिशेष श्री रामदास जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र ट्रस्टी श्री सुनील रामदास जी अग्रवाल, रायपुर (छत्तीसगढ़) की ओर से
12- अग्रश्री जीनियस पुरस्कार शिक्षा या समकक्ष क्षेत्र गोल्ड मेडलिस्ट- श्री प्रहलाद राय जी एंड संस चंद्रपुर जिला शक्ति (छत्तीसगढ़) की ओर से
13- अग्रश्री शिक्षा भूषण पुरस्कार CBSE/ISC में श्रेष्ठ को श्री पवन कुमार जी सुल्तानिया, झारसुगुड़ा (उड़ीसा) की ओर से
14- अग्र रत्न पुरस्कार राजनैतिक क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता अर्जित करने पर – श्री रामेश्वर दयाल जी सिंघल (श्री रम्मी भारती जी सिंघल) ग्वालियर (मध्यप्रदेश) की ओर से
15- अग्र शिक्षा अलंकरण पुरस्कार स्वविवेक से बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले समाज सेवी या संस्था को स्मृतिशेष श्रीमती सीता देवी जी मोदी एवं श्री किशन लाल जी मोदी की पुण्य स्मृति श्री अशोक कुमार जी मोदी, बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की ओर से
16- श्री अग्रसेन माधवी पुरस्कार महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर स्मृतिशेष पिताजी श्री प्रभुराम जी अग्रवाल (फर्म :- ऑटो सेंटर ग्रुप महिंद्रा शोरूम, कोरबा छत्तीसगढ़ और वी पी हुंडई, बिलासपुर, छत्तीसगढ़) की पुण्य स्मृति में सुपुत्र ट्रस्टी श्री पवन जी अग्रवाल, श्री संजय जी अग्रवाल, कोरबा (छत्तीसगढ़) की ओर से
17- अग्रश्री सेवा दूत पुरस्कार समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों पर मेसर्स रुक्मणि पावर एंड स्टील प्राइवेट लिमिटेड, खरसिया (छत्तीसगढ़) की ओर से
18- प्रयागराज महाकुम्भ उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार – वर्ष 2025 के प्रयागराज महा कुम्भ में अग्रवाल समाज की संस्था या व्यक्तियों द्वारा आगुंतक श्रद्धालुओं के लिए किये जाने वाले उत्कृष्ट सेवा के कार्य हेतु स्मृतिशेष श्री ओमप्रकाश गोयल जी (खरकिया) की पुण्य स्मृति में श्री सुभाष स्वप्निल गोयल जी (ड्रग डील) गोयल परिवार अम्बिकापुर, सरगुजा (छत्तीसगढ़) की ओर से
19- अग्रश्री श्याम सेवक पुरस्कार श्री श्याम बाबा के अनन्य भक्त शिरोमणि को- स्वर्गीय श्रीमती मनी देवी बंसल एवं श्री रामेश्वर दास जी बंसल, दादाजी-दादी जी की पुण्य स्मृति में सुपौत्र श्री कृष्ण कुमार जी बंसल, (श्री श्याम बालाजी बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड) दिल्ली की ओर से
20- अग्रश्री अप्रवासी भारतीय गौरव पुरस्कार- भारत से बाहर विदेशों में रहकर समाज के कामों को सक्रियता से गति देने वाले लोगों के लिए श्री हर्षवर्धन गोयल, सिंगापूर की ओर से
21- अग्रश्री वाल गौरव पुरस्कार अग्रकुल के बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने हेतु स्व. श्री खेमचंद जी निंगानिया की पुण्य स्मृति में फर्म सेहूराम खेमचंद निंगानिया, पैलेस रोड, सक्ति -(छत्तीसगढ़) की ओर से
22- अग्रश्री अलंकरण पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ सामाजिक प्रकाशन, पत्रिका, खोजी पत्रकारिता या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए स्मृतिशेष श्री बाबूलाल जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में सुपुत्र श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ. राजनंद योगी (डॉ. राजकुमार अग्रवाल जी ज्योतिषाचार्य), इंदौर (मध्यप्रदेश) की ओर से
23- अग्रश्री संस्था पुरस्कार उत्कृष्ट कार्यों एवम सक्रियता से अग्रवाल संस्था के रूप में अपनी पहचान बनाने पर स्मृतिशेष पूज्य माता-पिता श्रीमती सरवती जी देवी एवं श्री मामचंद जी अग्रवाल के पुण्य स्मृति में श्री श्रवण कुमार जी अग्रवाल (मित्तल) धरमगढ़, कालाहांडी, (उड़ीसा) की ओर से
24- अग्रश्री धनवंतरी पुरस्कार स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अमूल्य सेवाओं के लिए स्मृतिशेष श्री पुरषोत्तम जी टीबडेवाल दादा जी एवं स्मृतिशेष श्री प्रवीण जी केजरीवाल जीजा जी की पुण्य स्मृति में श्री शिवनंदन प्रसाद जी टीबड़ेवाल के प्रेरना से सुपुत्र ट्रस्टी श्री हिमांशु जी गोयल, महागमा (झारखण्ड) की ओर से
25- अग्रश्री खेल रत्न पुरस्कार खेलकूद के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहुंच सफलता अर्जित करने पर – स्मृतिशेष श्रीमती गीता देवी -देवी जी अग्रवाल एवं श्री वासुदेव जी अग्रवाल की पुण्य स्मृति में श्रीमती सुनीता जी अग्रवाल ZIVASS, G.B.ENTERPRISES रायगढ़ (छत्तीसगढ़) की ओर से
26- अग्रश्री विलक्षण प्रतिभा पुरस्कार अग्रकुल के वच्चों में अद्वितीय प्रतिभा प्रदर्शन या राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त को माता जी की पुण्य स्मृति में कमला हरि फाउंडेशन की ओर से श्रीमती अरुणा दिनेश जी अग्रवाल बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की ओर से
27- अग्रश्री दिव्यांग सेवा पुरस्कार सर्व वर्ग के दिव्यांगों के कल्याण हेतु उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को श्री इंद्रचंद जी बंसल एवं स्मृतिशेष श्रीमती सुशीला बंसल जी की प्रेरणा से सुपुत्र ट्रस्टी श्री प्रवीण जी वंसल, हिसार (हरियाणा) की ओर से
28- अग्रश्री रक्त वीर पुरस्कार रक्तदान के क्षेत्र में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले रक्तबीर को श्री सुनील कुमार जी गुप्ता, दिल्ली की ओर से
29- अग्रश्री लाला लाजपत राय पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर अपनी पहचान स्थापित करने वाले सदस्य एवं संस्था को श्री राम प्रसाद जी सराफ कोलकाता (पश्चिम बंगाल) की ओर से
30- अग्रश्री दूत पुरस्कार भगवान अग्रसेन जी के मंदिर निर्माण हेतु संस्थाओं, परिवारों या व्यक्तिगत ट्रस्टी श्रीमती उपमा जी अग्रवाल विलासपुर (छत्तीसगढ़) की ओर से
31- अग्रश्री श्रेष्ठ पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर विगत 10 वर्षों से वैवाहिक परिचय सम्मेलनों का सफल आयोजन कर अग्रणी भूमिका निभाने वाली सामाजिक संस्थाओ को मेसर्स श्री सुभाष अग्रवाल जी (स्वर्णभूमि) रायपुर (छत्तीसगढ़) की ओर से
32- अग्रश्री विज्ञान रत्न पुरस्कार विज्ञान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सफ़लता अर्जित करने वाले समाज के सदस्य को स्मृतिशेष श्री धनपत राय जी अग्रवाल की स्मृति में पुत्रवधु एवं पुत्र श्रीमती सुषमा वासुदेव जी अग्रवाल, नागपुर (महाराष्ट्र) की ओर से
33- सेठ जमनालाल बजाज पुरस्कार राजस्थानी भाषा को आठवीं सूची में शामिल करवाने एवं नृत्य, कला, संस्कृति धरोहर में उत्थान हेतु सतत प्रयासरत राष्ट्रीय स्तर की सर्वश्रेष्ठ सामाजिक संस्था या व्यक्तियों को
34- अग्रश्री साहित्य पुरस्कार साहित्य, कविता, लेखनी की उल्लेखनीय उपलब्धि पर उत्कृष्ट समाज सेवी को-
35- अग्रश्री पर्वतारोही पुरस्कार पर्वतारोहण के क्षेत्र में वर्ष 2024 में सफलता हासिल करने पर
36- अग्रश्री संस्कृति दूत पुरस्कार संगीत, कला, नृत्य एवं संस्कृति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया जाएगा