*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

राधे पवन ग्रुप के कावड़िये रवाना हुए 27 जुलाई को बैजनाथ धाम, बाबा के भक्तों में दिखा भारी उत्साह, ग्रुप के पवन गोयल ने कहा-पैदल यात्रा कर बाबा का करेंगे जलाभिषेक, एक ड्रेस, एक वेशभूषा में नजर आए भोलेनाथ के चेले

राधे पवन ग्रुप के कावड़िये रवाना हुए 27 जुलाई को बैजनाथ धाम, बाबा के भक्तों में दिखा भारी उत्साह, ग्रुप के पवन गोयल ने कहा-पैदल यात्रा कर बाबा का करेंगे जलाभिषेक, एक ड्रेस, एक वेशभूषा में नजर आए भोलेनाथ के चेले kshititech
27 जुलाई को शक्ति से रवाना हुआ राधे-पवन ग्रुप का कांवडिया जत्था

राधे पवन ग्रुप के कावड़िये रवाना हुए 27 जुलाई को बैजनाथ धाम, बाबा के भक्तों में दिखा भारी उत्साह, ग्रुप के पवन गोयल ने कहा-पैदल यात्रा कर बाबा का करेंगे जलाभिषेक

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-27 जुलाई को शक्ति शहर से राधे- पवन ग्रुप के शिव भक्त कावड़ियों ने बाबा बैजनाथ धाम की रवानगी ली, इस अवसर पर शक्ति के रेलवे स्टेशन में जहां बोल बम के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा, तो वहीं विगत कई वर्षों से निरंतर राधे- पवन ग्रुप बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा करता है, तथा इस ग्रुप में जहां शहर सहित क्षेत्र के काफी संख्या में शिव भक्त रवाना होते हैं,तो वहीं सुल्तानगंज से जल उठाकर यह कांवड़ियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम में जलाभिषेक करता है, इस यात्रा में 27 जुलाई को रवाना होने वालों में राधे पवन ग्रुप के प्रमुख पवन गोयल, विक्की अग्रवाल, अमित गोयल मोंटी,संतोष जायसवाल, सुभाष देवांगन, मुन्ना ठाकुर पापा ढाबा वाले, सत्येंद्र पांडेय, अजय कथूरिया,विक्की तिवारी, मेघा देवांगन, श्री साहू जी, संकेत गोयल सहित काफी संख्या में शिव भक्त शामिल थे

Back to top button