
अड़भार नगर पंचायत चुनाव में प्रदेश भाजपा ने करी अनुशासन की बड़ी कार्रवाई, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कार्तिक राम रात्रे सहित अनेको नेताओं को दिखाया पार्टी ने बाहर का रास्ता, 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से ही कर दिया निष्कासित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 11 फरवरी को छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जहां पूरी संवेदनशीलता के साथ चुनाव मैदान में है, तो वहीं नगर निगम, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतो में भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले पार्टी के बागी नेताओं के खिलाफ भी पार्टी कार्रवाई करने में कोई कमी नहीं रख रही है,4 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे बागी नेताओं पर अनुशासन का डंडा चलाया है, इसी श्रृंखला में 4 फरवरी को छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी जगदीश रामू रोहरा द्वारा शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार में पार्टी के अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले तथा दो बार नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष रहे कार्तिक राम रात्रे एवं भाजपा नेता दारा सिंह के खिलाफ अनुशासन की कार्रवाई कर दी है, प्रदेश भाजपा द्वारा जारी पत्र में कार्तिक रात्रे एवं दारा सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है इसी तरह नगर पंचायत चंद्रपुर में भी भाजपा के अधिकृत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे देवराज देवांगन के खिलाफ भी अनुशासन की कार्रवाई की गई है
निष्कासन को लेकर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि निकायों में ऐसे भाजपा नेताओं को चुनाव न लड़ने तथा पार्टी का सहयोग करने कहा गया था, तथा पार्टी द्वारा प्रत्येक निकाय में प्रभारी एवं समन्वय समिति के माध्यम से भी समझाइश दी गई थी, किंतु इसके बावजूद पार्टी के आदेश को न मानने वाले नेताओं के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है जिससे आगामी भविष्य में पार्टी के निर्णय को सर्वोपरि मानते हुए इसके आदेशों का परिपालन हो सके