मजबूत हो रही ज्योत्सना-जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष महंत के नेतृत्व में थामा कांग्रेस का दामन, ज्योत्सना महंत की जीत के लिए जोगी कांग्रेस के नेताओं की रहेगी अहम भूमिका, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा- कोरबा संसदीय क्षेत्र मे कांग्रेस की चल रही लहर
जोगी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष महंत के नेतृत्व में थामा कांग्रेस का दामन, ज्योत्सना महंत की जीत के लिए जोगी कांग्रेस के नेताओं की रहेगी अहम भूमिका, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा- कोरबा संसदीय क्षेत्र मे कांग्रेस की चल रही लहर
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- कोरबा संसदीय क्षेत्र में जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे कांग्रेस पार्टी मजबूत होती जा रही है, एवं जिस तरह से कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत ने साल 2019 से 2023 तक सफलतापूर्वक अपने सांसद के दायित्व का निर्वहन किया है, उससे क्षेत्र की जनता एवं मतदाता भी बेहद उत्साहित है ,तथा सभी फिर से कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद के रूप में ज्योत्सना महंत को देखना चाह रहे हैं
कोरबा लोकसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका लगा है,जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ब्लॉक अध्यक्ष पेंड्रा मूलचंद कुशराम, श्रीमती जय श्री कुशराम वरिष्ठ जोगी कांग्रेस नेत्री, विजेन्द्र सिंह कुशराम सरपंच बिशेषरा, इंदल सिंह पैकरा पूर्व सरपंच बसंतपुर एवं जोगी कांग्रेस नेता, लक्ष्मन सिंह पैकरा वरिष्ठ नेता जोगी कांग्रेस मुरमुर, धनसिंह पैकरा वरिष्ठ नेता जोगी कांग्रेस मुरमुर, रूप सिंह प्रधान नेता जोगी कांग्रेस बिशेषरा ने कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर आज नेता प्रतिपक्ष श्री डॉ चरणदास महंत जी के पास कांग्रेस प्रवेश किया
श्री महंत ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया, वही छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में एवं कोरबा संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की लहर चल रही है, तथा सभी देशवासी आज कांग्रेस पार्टी से उम्मीद लगाए बैठे हैं,एवं कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर जो अपना चुनावी संकल्प पत्र जारी किया है उससे महिलाओं तथा सभी वर्गों में उत्साह है, एवं सभी मतदाता लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को अपना सहयोग देकर दिल्ली की गद्दी पर बैठाएंगे