स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक पहुंचे शक्ति, शक्ति जिले के प्रमुख शिक्षा अधिकारियों की जे एल एन डिग्री कॉलेज में संपन्न हुई बैठक,स्कूल शिक्षा व्यवस्था पर हुई समीक्षा
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर से आये सहायक संचालक प्रशांत राय एवं भूपेंद्र कौशिक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती एन के चंद्रा की उपस्थिति में जिले के सभी संकुल स्त्रोत समन्वयक,विकासखंड शिक्षा अधिकारी,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा विकासखंड स्रोत समन्वयक की समीक्षा बैठक जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय सक्ती के सभा कक्ष में ली गई । सहा.संचालक श्री राय ने प्रत्येक संकुल सीएसी से उनके द्वारा अवलोकन किए गए विद्यालय से संबंधित जानकारी ली गई एवं निर्देशित किया गया कि विद्यालय का समग्र एवं सम्यक रूप से अवलोकन करें। विभिन्न प्रकार की विद्यालय में घटित घटनाएं जो समय समय पर समाचार पत्रों में प्रकाशित होते रहते हैं ऐसी घटित घटनाओं से तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाय।विभागीय योजनाओं के तहत निशुल्क पाठ्यपुस्तक, गणवेश तथा साइकिल वितरण की समीक्षा, शालाओं में न्योता भोज का आयोजन व प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना की समीक्षा, शाला निरीक्षण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा, द्वितीय मेगा पेटीएम के आयोजन की समीक्षा, अपार आईडी निर्माण के प्रगति के संबंध में चर्चा एवं जाति प्रमाण पत्र के प्रगति के संबंध में समीक्षा की गई । जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती एन के चंद्रा ने सभी बीईओ,एबीईओ, बीआरसी एवं सीएसी को लगातार स्कूल निरीक्षण एवं 25 बिंदु पर जारी शिक्षक गुणवत्ता योजना के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। गए बैठक में सक्ती बीईओ के.पी.राठौर,मालखरौदा बीईओ एन के प्रधान,जैजैपुर बीईओ विजय सिदार सहित सभी बीआरसी,सीएसी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अमर सिंह राज,हायर सेकंडरी किरारी के प्राचार्य के व्ही रमन,खैरा प्राचार्य सुरेश कुमार जायसवाल,यू आर पटेल,रोशन पटेल,विकास तिवारी उपस्थित थे ।समीक्षा बैठक का संचालन राकेश अग्रवाल सांख्यिकी अन्वेषक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सक्ती द्वारा किया गया