*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती
क्रेटा कार की विजेता बनी जांजगीर की खुशी जैन,नैला दुर्गा पूजा के लक्की ड्रा की हुई घोषणा, सैकड़ो पुरस्कारों के साथ ही माई का खजाना मिला भक्तों को



क्रेटा कार की विजेता बनी जांजगीर की खुशी जैन,नैला दुर्गा पूजा के लक्की ड्रा की हुई घोषणा, सैकड़ो पुरस्कारों के साथ ही माई का खजाना मिला भक्तों को
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश की सबसे भव्य श्री नैला दुर्गा पूजा द्वारा इस वर्ष भी दुर्गा पूजा आयोजन के दौरान लक्की ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका ड्रा 3 अक्टूबर को संपन्न हुआ, जिसमें क्रेटा कार की प्रथम विजेता जांजगीर की खुशी जैन बनी, इस अवसर पर नैला दुर्गा पूजा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे एवं समिति ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी