जय गौ माता की- शक्ति नगर की श्री वृंदावन गौशाला में कल 09 नवंबर को गोपाष्टमी का पर्व मनेगा धूमधाम से, सुबह से होगी पूजा अर्चना, एवं गौ माता की सेवा, श्री डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नंदेलीभाटा में स्थापित है वृंदावन गौशाला, वर्षों से असहाय गायों की सेवा होती है इस गौशाला में
शक्ति नगर की श्री वृंदावन गौशाला में कल 09 नवंबर को गोपाष्टमी का पर्व मनेगा धूमधाम से, सुबह से होगी पूजा अर्चना, एवं गौ माता की सेवा, श्री डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नंदेलीभाटा में स्थापित है वृंदावन गौशाला
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शक्ति शहर के नंदेलीभाटा में जल संसाधन विभाग इरीगेशन कॉलोनी के बगल में श्री डी.एम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित श्री वृंदावन गौशाला में कल 09 नवंबर को गोपाष्टमी के पुनीत दिवस पर धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, इस अवसर पर डी.एम चैरिटेबल ट्रस्ट शक्ति के सदस्यों ने बताया कि 09 नवंबर को गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर सुबह से ही गौ माता की पूजा-अर्चना एवं सेवा का कार्य किया जाएगा
तथा डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट शक्ति द्वारा स्थापित इस श्री वृंदावन गौशाला में धर्म प्रेमी, गौ सेवक आकर गौ सेवा कर सकते हैं, एवं गौ माता के दर्शन भी कर सकते हैं, उल्लेखित हो कि शक्ति नगर में श्री वृंदावन गौशाला की स्थापना के बाद से ही नियमित रूप से गोपाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, तथा इस गौशाला में जहां वर्षों से निरंतर असहाय गायों की सेवा की जा रही है, तो वहीं पूरे वर्ष भर लोग विभिन्न मांगलिक एवं धार्मिक आयोजनों में इस श्री वृंदावन गौशाला में पहुंचकर गौ सेवा का कार्य भी करते हैं, गौशाला प्रबंधन ने समस्त गौ भक्तों एवं क्षेत्रवासियों को 9 नवंबर को आयोजित इस गोपाष्टमी के अवसर पर सहपरिवार पहुँच गौ माता के दर्शन करने का आग्रह किया गया है