*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

30 नवंबर तक चलेगा मारवाड़ी युवा मंच का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता विस्तार अभियान, 900 से ज्यादा शाखाओ के साथ देश भर में कर रहा सेवा के कार्य, ढाई सौ एम्बुलेंस, 3000 से अधिक स्थाई अमृत धारा योजना के साथ सेवा कार्यों का 48 वर्षों पुराना मारवाड़ी समाज के युवाओं का है सशक्त संगठन

30 नवंबर तक चलेगा मारवाड़ी युवा मंच का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता विस्तार अभियान, 900 से ज्यादा शाखाओ के साथ देश भर में कर रहा सेवा के कार्य, ढाई सौ एम्बुलेंस, 3000 से अधिक स्थाई अमृत धारा योजना के साथ सेवा कार्यों का 48 वर्षों पुराना मारवाड़ी समाज के युवाओं का है सशक्त संगठन kshititech
आज ही मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य बने
30 नवंबर तक चलेगा मारवाड़ी युवा मंच का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता विस्तार अभियान, 900 से ज्यादा शाखाओ के साथ देश भर में कर रहा सेवा के कार्य, ढाई सौ एम्बुलेंस, 3000 से अधिक स्थाई अमृत धारा योजना के साथ सेवा कार्यों का 48 वर्षों पुराना मारवाड़ी समाज के युवाओं का है सशक्त संगठन kshititech
48 वर्षों पुराना अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच
30 नवंबर तक चलेगा मारवाड़ी युवा मंच का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता विस्तार अभियान, 900 से ज्यादा शाखाओ के साथ देश भर में कर रहा सेवा के कार्य, ढाई सौ एम्बुलेंस, 3000 से अधिक स्थाई अमृत धारा योजना के साथ सेवा कार्यों का 48 वर्षों पुराना मारवाड़ी समाज के युवाओं का है सशक्त संगठन kshititech
सन 1977 में रखी गई थी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की नींव

30 नवंबर तक चलेगा मारवाड़ी युवा मंच का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता विस्तार अभियान, 900 से ज्यादा शाखाओ के साथ देश भर में कर रहा सेवा के कार्य

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा केवल भारत ही नही बल्कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिनांक:01नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक सदस्यता विस्तार एवम संगठन विस्तार अभियान आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, उपरोक्त जानकारी देते हुए अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय संयोजक जनसंपर्क प्रचार, प्रसार आनंद जैन चिंटू ने मारवाड़ी समाज के सक्रिय युवाओं से आग्रह किया है कि इस अभियान को गति प्रदान करने मे निस्वार्थ भाव से सभी लोग सहयोग करें एवम भारत वर्ष के जिन क्षेत्रो में अर्थात जिन राज्यों में मंच की शाखाये नही है, विशेष कर उन क्षेत्रों में मंच की शाखाओ के अविलंब गठन हेतु प्रयास करे..एवम जिस प्रान्त में प्रयास करने से और भी शाखाएं खुल सकती है, वहाँ भी सतत प्रयास जारी रखे,नए सदस्यों को मंच से जोड़ने के उद्देश्य से यह एक प्रयास किया जा रहा है, मंच के स्वर्णिम इतिहास एवम मंच की अन्य जानकारी देने के उद्देश्य से एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया गया है, और सभी के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ..आप सभी से मेरा आग्रह रहेगा इस वीडियो को Mym के सभी व्हाट्सएप्प ग्रुप्स में शेयर करे।*

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का परिचय

मारवाड़ी युवा मंच अखिल भारतीय स्तर पर मारवाड़ी समाज बंधुओं का सबसे व्यापक संगठन है । यह देश भर में विशाल वट वृक्ष की तरह 850+ शाखाओं, 9 अंतर्राष्ट्रीय शाखाओ एवं हजारों युवा कर्मठ सदस्यों के माध्यम से सेवारत है

मारवाड़ी युवा मंच के प्रमुख सेवा कार्य

कैंसर जागृति व मोबाइल बस द्वारा जांच अभियान में लाखों लोगों की निशुल्क जांच व जागरूकता,नेशनल ऑक्सीजन बैंक ,जीवनधारा कार्यक्रम के अंतर्गत देश भर में 200 से अधिक स्थानों पर ऑक्सीजन सेवा, इच वन कॉल इलेवन,टीकाकरण जागरूकता अभियान,विकट काल में जरुरतमंदो को भोजन व खाद्य सामग्री का वृहद् वितरण, रक्तदान, प्लाज़्मा, प्रवासी मजदूरों – छात्रों की यात्रा, मास्क – सैनिटाइजर – पीपीई किट वितरण, जानवरों को भोजन, राहत कोष में अनुदान, मंच भवनों को क्वारनटाइन सेंटर बनाना, दवा व इंजेक्शन वितरण, जनजागरण आदि अनेक उल्लेखनीय कार्य,250 से अधिक एम्बुलेंस, शव वाहिनी व मोबाइल मेडिकल सेवा, लाखों कृत्रिम अंग (जयपुरी फुट) प्रत्यारोपण,3000 से अधिक स्थायी प्याऊ व गर्मी में अतिरिक्त जल सेवा,राष्ट्रीय आपदाओं जैसे सुनामी, भूकंप, बाढ़ आदि में त्वरित सेवाएँ ,हजारों नेत्रदान,स्वच्छता दूत के रूप में राष्ट्रीय अभियान,पर्यावरण सुरक्षा के अनेक कार्यक्रम व लाखों वृक्षारोपण,छात्रवृति, जरूरतमंद बच्चों के लिए पुस्तक वितरण
एवं अनेक हजारों लाखों कार्य युवा मंच कर रहा है

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की स्थापना

साल-1977 में असम राज्य में सामाजिक चुनौतियों के बीच मारवाड़ी समाज पर आई विपत्तियों से निपटने हेतु मारवारी युवाओं ने एकजुट होने का संकल्प लिया, जिसके फलस्वरूप इस संस्था का निर्माण हुआ । 20 जनवरी 1985 को इसे राष्ट्रीय स्वरुप प्रदान किया गया ।

आप सभी युवा मारवाड़ी युवा मंच से क्यो जुड़े

मानवीय सेवा के सभी क्षेत्रो में कार्य करने का अनुपम अवसर मिलने के साथ साथ, स्थानीय – प्रांतीय व राष्ट्रीय नेटवर्क में सहभागिता और मारवाड़ी समाज की एकजुटता को कायम रखने के लिए इस संस्था से जुड़ना आवश्यक है । इससे हमें पूरे देश के हजारों युवा साथियों, विशिष्ट हस्तियों और अनूठी प्रतिभाओं से रूबरू होने का स्वर्णिम अवसर भी मिलेगा ।

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की सदस्यता से युवाओं को क्या फायदा होगा

स्थानीय, प्रान्तीय व राष्ट्रीय स्तर पर एक मजबूत समूह मिलेगा । नए दोस्त मिलेंगे, नई पहचान होगी, प्रान्त व देश से जुड़ेंगे । सेवा कार्य करते हुए जरुरतमंदो की आशा बनेंगे । सेवामयी जीवन जीते हुए स्वयं पर गर्व होगा । मारवाड़ी समाज में एकता कायम होगी । आपात परिस्थितियों में सहयोग के अवसर मिलेंगे । परिचय बढ़ने के साथ साथ व्यापारिक संबंध भी बनते है जिससे हमें सामाजिक व आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है ।

आप अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच से कैसे जुड़े

यदि आपके क्षेत्र में पहले से शाखा कार्यरत है, तो उसके पदाधिकारियों/सदस्यों से संपर्क कर सदस्यता फॉर्म भरकर और जो उस शाखा का सदस्यता शुल्क हो, वह देकर सदस्य बना जा सकता है ।
यदि पहले से शाखा नहीं हो तो सेवाभावी समर्पित 21 सदस्यों का एक समूह बनाकर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की नई शाखा स्थापित की जा सकती है । शाखा स्थापना की प्रक्रिया आसान है और सभी सदस्यों से राष्ट्रीय शुल्क के रूप में प्रतिवर्ष एक न्यूनतम राशि (वर्तमान में रु 600 मात्र) देय होती है ।

सदस्यता ग्रहण करने पर क्यों लिया जाता है शुल्क

संस्था के सांगठनिक कार्यों के संचालन के लिए सदस्यों से शुल्क लिया जाता है, ताकि हमारे ऊपर होने वाला खर्च हम स्वयं ही वहन करे । स्थानीय शुल्क से संस्था की व्यवस्था, बैठकों व खान-पान आदि की पूर्ति की जाती है । प्रतिवर्ष लिए जाने वाले राष्ट्रीय शुल्क से राष्ट्रीय – प्रांतीय संगठन का प्रबंधन और सभी सदस्यों को प्रतिमाह दी जाने वाली मासिक पत्रिका मंच सन्देश का प्रकाशन किया जाता है । नए सदस्यों से रु 200 का सहयोग एक बार लिया जाता है, और उन्हें संस्था के बैज, आई कार्ड व अन्य सामग्रियां उपलब्ध कराई जाती है ।

मारवाड़ी युवा मंच में सेवा कार्य करने के लिए फंड कहाँ से आता है

सेवा कार्यों के लिए हमारे सदस्य स्वयं का योगदान भी करते हैं, और हमारा समाज भामाशाहों व दानवीरों का समाज है । सच तो यह है कि अच्छा कार्य हो तो सहयोग की झड़ी लगी रहती है । बस आवश्यकता है कि हम राष्ट्र व् समाज के लिए उपयोगी योजनायें बनायें और उन्हें अपनी सेवामयी योजनाए अच्छे से बताए, जिससे वो प्रभावित होकर सहयोग प्रदान करते रहें ।

मारवाड़ी युवा मंच की शाखाओ में और क्या किया जा सकता है

उपरोक्त उल्लेखित प्रमुख कार्यों के अतिरिक्त स्थानीय आवश्यकताओं और परिस्थितियों के अनुरूप जनसेवा, युवा विकास, सामाजिक चेतना, राष्ट्रीय एकता व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में कोई भी उचित प्रकल्प लिए जा सकते हैं । साथ ही राष्ट्र व प्रान्त द्वारा समय समय पर निर्देशित कार्य करने से आपकी व शाखा की एक विशिष्ट पहचान भी बनेगी ।

मंच की शाखाओ में किन- किन पदों पर होती है नियुक्तिया

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के अंतर्गत गठित होने वाली शाखाओ में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सहमंत्री, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य के साथ साथ जितने भी सेवा प्रकल्प है, उन सभी प्रकल्पों के पृथक पृथक संयोजको की नियुक्ति भी की जाती है ।

मंच की शाखा किसके नेतृत्व में करती है कार्य

मारवाड़ी युवा मंच की शाखाएं राष्ट्रीय व प्रांतीय नेतृव के मार्गदर्शन में, मंच संविधान व नियमावली के अनुरूप स्थानीय नेतृत्व में अपने सेवा कार्यो व संगठनात्मक दायित्वों को निष्ठापूर्वक संयोजित करते है । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच से सम्बद्ध स्थानीय संगठन के रूप में शाखा का गठन किया जाता है

आइये ! आज ही अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच से जुड़कर जीवन में सेवा, सहायता व समर्पण का एक नये दौर का शुभारंभ करते है,ज्यादा जानकारी के लिए आप निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करे

01- प्रांतीय संयोजक मंच विस्तार-सिद्धार्थ गोलछा,9826125051
02- प्रांतीय अध्यक्ष- प्रशान्त गांधी- 9300908000

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का संगठन विस्तार माह,हमारा संकल्प —शाखा संख्या 100 के पार

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच छत्तीसगढ़ प्रांत के शाखा विस्तार प्रदेश संयोजक पंकज राठी ने कहा है कि आइए अपने छत्तीसगढ़ प्रांत को शाखाओं की शतकीय उपलब्धि की ओर ले चलें।आपसी सहयोग और सामूहिक प्रयास से हम 100+ शाखाओं का लक्ष्य अवश्य प्राप्त करेंगे

किन स्थानों पर हो हमारा प्रयास- छत्तीसगढ़ प्रदेश के नए जिलों/शहरों में शाखा गठन हेतु प्रयास करें-जगदलपुर • बीजापुर • सुकमा • दंतेवाड़ा • बालोद • भानुप्रतापपुर • कांकेर • राजनांदगांव • दुर्ग • साजा • बेमेतरा • मुंगेली • कवर्धा • डोंगरगढ़ • कुरूद • अभनपुर • बलरामपुर • जसपुर • तिल्दा • थान-खम्हरिया • गीदम • राजिम • बलौदाबाजार • महासमुंद

आपसे विशेष अपील-अपने परिचितों, शुभचिंतकों तथा समाजसेवा में रुचि रखने वालेयुवाओं के संपर्क विवरण साझा करें,ताकि इन क्षेत्रों में नई शाखाओं का सफल गठन किया जा सके,साथ ही हर एक जोड़े — अनेक,सदस्य संख्या बढ़ाकर हम अपने संगठन को और अधिक मजबूत एवं प्रभावी बना सकते हैं।आइए, मिलकर संगठन को नई ऊर्जा, नई दिशा और नई ऊंचाइयों तक पहुँचाएं

30 नवंबर तक चलेगा मारवाड़ी युवा मंच का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता विस्तार अभियान, 900 से ज्यादा शाखाओ के साथ देश भर में कर रहा सेवा के कार्य, ढाई सौ एम्बुलेंस, 3000 से अधिक स्थाई अमृत धारा योजना के साथ सेवा कार्यों का 48 वर्षों पुराना मारवाड़ी समाज के युवाओं का है सशक्त संगठन kshititech
सशक्त युवा- सशक्त राष्ट्र
30 नवंबर तक चलेगा मारवाड़ी युवा मंच का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सदस्यता विस्तार अभियान, 900 से ज्यादा शाखाओ के साथ देश भर में कर रहा सेवा के कार्य, ढाई सौ एम्बुलेंस, 3000 से अधिक स्थाई अमृत धारा योजना के साथ सेवा कार्यों का 48 वर्षों पुराना मारवाड़ी समाज के युवाओं का है सशक्त संगठन kshititech
अनेकता में एकता, यही है मारवाड़ी युवा मंच की पहचान

प्रातिक्रिया दे

Back to top button