*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के अग्रसेन चौक में स्कूली बच्चों की सुरक्षा एवं यातायात के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल चालू करने की हुई मांग, चौक में आए दिन बनती है जाम की स्थिति

शक्ति के अग्रसेन चौक में स्कूली बच्चों की सुरक्षा एवं यातायात के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल चालू करने की हुई मांग, चौक में आए दिन बनती है जाम की स्थिति kshititech

शक्ति के अग्रसेन चौक में स्कूली बच्चों की सुरक्षा एवं यातायात के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल चालू करने की हुई मांग

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के हृदय स्थल अग्रसेन चौक जो कि चारों दिशाओं से प्रमुख मार्गो को जोड़ता है एवं इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूली बच्चों एवं कॉलेज के बच्चे भारी संख्या में एक निर्धारित समय पर निकलते हैं, तथा इसी चौक से होकर रेलवे स्टेशन की ओर रास्ता जाता है,तो वही मालखरौदा, खरसिया, बाराद्वार एवं कोरबा की ओर जाने के लिए भी यही एक मुख्य चौक है, तथा विगत वर्षों शक्ति जिला गठन के पश्चात यहां जिला पुलिस प्रशासन एवं यातायात विभाग के द्वारा ट्रैफिक सिग्नल की बत्ती तो लगाई गई थी, किंतु उपरोक्त सिग्नल विधिवत तकनीकी रूप से चालू नहीं हो पाने के कारण चारों ओर से आने वाली ट्रैफिक एक साथ चौक में पहुंचती है, जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, तो वही यहां से गुजरने वाले स्कूलों और कॉलेजो के बच्चों को भी भारी ट्रैफिक के चलते सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है, जिसे लेकर अनेकों बार विभिन्न संस्थाओं ने मांग की है तथा शक्ति जिला गठन को भी लगभग तीन से चार वर्ष हो रहे हैं किंतु आज पर्यंत तक उपरोक्त सिस्टम विधिवत चालू नहीं होने से कहीं ना कहीं प्रशासनिक उदासीनता की भी बात जाहिर होती है

अग्रसेन चौक में आए दिन होने वाली जाम की स्थिति को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं शिक्षाविद डॉक्टर शालू पाहवा भी कहती हैं कि अग्रसेन चौक में यातायात के दबाव को देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे लोगों को दिक्कतें न हो एवं इस दिशा में प्रशासन को भी पहल करनी चाहिए, विगत दिनों शक्ति जिले के नव पदस्थ जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के आगमन के दौरान भी जिले के पत्रकार संगठनों ने उनसे इस संबंध में चर्चा भी की थी, तथा एसपी साहब ने भी इस दिशा में आने वाले दिनों में पहल करने का भी आश्वासन दिया था, किंतु एसपी साहब इस दिशा में कब सकारात्मक पहल करेंगे यह तो मालूम नहीं, किंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए यहां व्यवस्थित ढंग से ट्रैफिक सिस्टम ऑपरेट करने की नितांत आवश्यकता है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button