छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

पार्षद रामसंजीवन देवांगन एवं चेंबर अध्यक्ष विजय डालमिया के आतिथ्य में हुआ नवजीवन मुक्त बधिर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खेलकूद एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन, सेवाभावी लोगों के सहयोग से हुआ स्वल्पाहार एवं भोजन का कार्यक्रम

पार्षद रामसंजीवन देवांगन एवं चेंबर अध्यक्ष विजय डालमिया के आतिथ्य में हुआ नवजीवन मुक्त बधिर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खेलकूद एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन, सेवाभावी लोगों के सहयोग से हुआ स्वल्पाहार एवं भोजन का कार्यक्रम Console Corptech
3 दिसंबर को शक्ति के नवजीवन मुक बधिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम
पार्षद रामसंजीवन देवांगन एवं चेंबर अध्यक्ष विजय डालमिया के आतिथ्य में हुआ नवजीवन मुक्त बधिर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खेलकूद एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन, सेवाभावी लोगों के सहयोग से हुआ स्वल्पाहार एवं भोजन का कार्यक्रम Console Corptech
3 दिसंबर को शक्ति के नवजीवन मुक बधिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम
पार्षद रामसंजीवन देवांगन एवं चेंबर अध्यक्ष विजय डालमिया के आतिथ्य में हुआ नवजीवन मुक्त बधिर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खेलकूद एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन, सेवाभावी लोगों के सहयोग से हुआ स्वल्पाहार एवं भोजन का कार्यक्रम Console Corptech
3 दिसंबर को शक्ति के नवजीवन मुक बधिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम

पार्षद रामसंजीवन देवांगन के आतिथ्य में हुआ नवजीवन मुक्त बधिर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खेलकूद एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-उ दिसम्बर मो अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर सक्ति के कसेर पारा स्थित नवजीवन मूक बधिर विद्यालय सक्ती में खेलकूद व रैली का कार्यक्रम किया गया। खेलकूद में विभिन्न प्रकार के आर्टस जैसे – मेंहन्दी, हेयर, रंगोली नेल आर्ट्स जैसे कार्यक्रम किये गये। रैली का शुभारम्भ कसेर पारा बार्ड-02 के पार्षद राम संजीवन देवांगन के हाथों किया गया। सर्वप्रथम आरती एवम तत्पश्चात् दीप प्रज्वलन फिर दिव्यांग बच्चों की आरती एवं टीका लगाकर रैली को प्रस्थान किया गया, जिसमें विद्यालय की संचालिका सि. लिली पी सी, प्राचार्य सि. ओनिला सहित शिक्षक- शिक्षिका गण, दिव्यांग सभी विद्यार्थी गण उपस्थित थे,रैली विद्यालय परिसर से निकलकर मुख्य मार्ग से कचहरी होते हुए कार्यालय जिल्ला शिक्षा अधिकारी के प्रांगण में पहुंची। जिला शिक्षा अधिकारी एन के चन्दा, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी राकेश अग्रवाल एवं उप संचालक समाज कल्याण विभाग सकती सुनिल मिश्रा ने बच्चों का स्वागत किया। जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार चंद्रा ने दिव्यांग दिवस पर बच्चों को पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य करते हुए उन्हे हर प्रकार के मदद एवं सहायता करने का आश्वासन दिया जो उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जरूरत हो। रैली के समाक के पश्चात् विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम संघ प्रतियोगिता में अळाल विद्यार्थियों को उपहार से सम्मानित किया गया

जिसमें मुख्य अतिथि छ.ग चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष विजय डालमिया रहे, तथा विद्यालय परिसर में स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था समाज सेवी सहयोगियों के द्वारा की गई एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद राम सजीवन देवांगन एवं चेंबर अध्यक्ष विजय डालमिया ने कहा कि आज का दिन हमारे दिव्यांग जनों के लिए विशेष दिन है,तथा हम सभी आज के इस दिन पर प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमारे दिव्यांग जनों को और अधिक शक्ति दे तथा जीवन में आगे बढ़ने के लिए ये सदैव लोगों के लिए प्रेरणा बने

पार्षद रामसंजीवन देवांगन एवं चेंबर अध्यक्ष विजय डालमिया के आतिथ्य में हुआ नवजीवन मुक्त बधिर स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर खेलकूद एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन, सेवाभावी लोगों के सहयोग से हुआ स्वल्पाहार एवं भोजन का कार्यक्रम Console Corptech
3 दिसंबर को शक्ति के नवजीवन मुक बधिर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम

Back to top button