*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

लड़कियों के एडमिशन में किसी भी कक्षा में नहीं लगेगी प्रवेश फीस, शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर की नवरात्रि पर्व पर अनुकरणीय पहल,29 मार्च से 7 अप्रैल तक नव प्रवेशी छात्राओं के प्रवेश पर अभिभावकों को मिलेगी विशेष नवरात्रि ऑफर की सुविधा

लड़कियों के एडमिशन में किसी भी कक्षा में नहीं लगेगी प्रवेश फीस, शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर की नवरात्रि पर्व पर अनुकरणीय पहल,29 मार्च से 7 अप्रैल तक नव प्रवेशी छात्राओं के प्रवेश पर अभिभावकों को मिलेगी विशेष नवरात्रि ऑफर की सुविधा kshititech
नवरात्रि पर्व पर शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर के अनुकरणीय पहल
लड़कियों के एडमिशन में किसी भी कक्षा में नहीं लगेगी प्रवेश फीस, शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर की नवरात्रि पर्व पर अनुकरणीय पहल,29 मार्च से 7 अप्रैल तक नव प्रवेशी छात्राओं के प्रवेश पर अभिभावकों को मिलेगी विशेष नवरात्रि ऑफर की सुविधा kshititech
नवरात्रि पर्व पर शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर के अनुकरणीय पहल

लड़कियों के एडमिशन में किसी भी कक्षा में नहीं लगेगी प्रवेश फीस, शक्ति के गुंजन एजुकेशन सेंटर की नवरात्रि पर्व पर अनुकरणीय पहल,29 मार्च से 7 अप्रैल तक नव प्रवेशी छात्राओं के प्रवेश पर अभिभावकों को मिलेगी विशेष नवरात्रि ऑफर की सुविधा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के स्टेशन रोड में स्थित गुंजन एजुकेशन सेंटर में आगामी 29 मार्च से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि पर्व पर विद्यालय के हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम तथा प्ले स्कूल की कक्षाओं में लड़कियों के प्रवेश पर किसी भी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं लेने की अनुकरणीय पहल की गई है, तथा विद्यालय के डायरेक्टर नितिन सोनी का कहना है कि नवरात्रि का यह पावन पर्व माता दुर्गा की आराधना का एक महान पुनीत पर्व है, तथा इस पर्व पर जहां कन्याओं का पूजन होता है, तो वहीं मातृ शक्ति स्वरूपा कन्याओं का आशीर्वाद आज हम सब पर बना हुआ है, तथा हमारे विद्यालय प्रबंधन ने भी इस नवरात्रि पर्व पर एक पहल नव प्रवेशी छात्राओं के लिए की है,जिसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ क्षेत्र के अभिभावकों को मिलेगा

विद्यालय के डायरेक्टर नितिन सोनी ने बताया कि नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर 29 मार्च 2025 से 7 अप्रैल 2025 (कक्षा नर्सरी से 12वीं अंग्रेजी माध्यम केवल छात्राओं के लिए, कक्षा 1लीं से 9वीं तथा प्ले स्कूल का सभी छात्र-छात्राओं का) एडमिशन लेने पर एडमिशन फीस पूरी तरह छूट दी जा रही है। जल्द से जल्द एडमिशन ले। आफर सीमित समय के लिए है, विद्यालय में नवरात्रि पर्व पर दी जा रही इस विशेष छूट से संबंधी जानकारी के लिए अभिभावक 9098167914,9425542714,7694084050 एवम 7999041583 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, उल्लेखित हो की शक्ति जिले में गुंजन एजुकेशन सेंटर पहला ऐसा विद्यालय है, जिन्होंने नवरात्रि पर्व पर छात्राओं के नए प्रवेश पर ऐसे ऑफर की पहल की है,तथा इसका प्रत्यक्ष रूप से लाभ क्षेत्र के अभिभावकों को मिलेगा तथा शहर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी गुंजन एजुकेशन सेंटर की इस पहल पर अभिभावकों ने उनका साधुवाद व्यापित किया है

Back to top button