छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति जिले में कृषि विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन की छापामार करवाई, सैकड़ो बोरे कालाबाजारी किया जा रहा खाद हुआ जप्त, कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, आम नागरिकों की सुनी नूपुर ने जनदर्शन में समस्याएं, टीएल मीटिंग में भी कलेक्टर की आवारा पशुओं को लेकर गहरी चिंता

<em>शक्ति जिले में कृषि विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन की छापामार करवाई, सैकड़ो </em>बोरे<em> कालाबाजारी किया जा रहा खाद हुआ जप्त, कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, आम नागरिकों की सुनी नूपुर ने जनदर्शन में समस्याएं, टीएल मीटिंग में भी कलेक्टर की आवारा पशुओं को लेकर गहरी चिंता</em> kshititech
शक्ति जिले में कृषि विभाग की अवैध खाद की कालाबाजारी पर बड़ी कार्रवाई
<em>शक्ति जिले में कृषि विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन की छापामार करवाई, सैकड़ो </em>बोरे<em> कालाबाजारी किया जा रहा खाद हुआ जप्त, कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, आम नागरिकों की सुनी नूपुर ने जनदर्शन में समस्याएं, टीएल मीटिंग में भी कलेक्टर की आवारा पशुओं को लेकर गहरी चिंता</em> kshititech
शक्ति कलेक्टर नूपुर का जन दर्शन
<em>शक्ति जिले में कृषि विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन की छापामार करवाई, सैकड़ो </em>बोरे<em> कालाबाजारी किया जा रहा खाद हुआ जप्त, कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, आम नागरिकों की सुनी नूपुर ने जनदर्शन में समस्याएं, टीएल मीटिंग में भी कलेक्टर की आवारा पशुओं को लेकर गहरी चिंता</em> kshititech
16 अगस्त को संपन्न शक्ति जिले की समय सीमा बैठक

शक्ति जिले में कृषि विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन की छापामार करवाई, सैकड़ो बोरे कालाबाजारी किया जा रहा खाद हुआ जप्त, कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, आम नागरिकों की सुनी नूपुर ने जनदर्शन में समस्याएं, टीएल मीटिंग में भी कलेक्टर की आवारा पशुओं को लेकर गहरी चिंता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा कालाबाजारी करने वाले पर धरपकड़ कार्रवाई किया जा रहा है। विगत दिवस मालखरौदा क्षेत्र के ग्राम रनपोटा में कालाबाजारी के लिए भंडारित 465 बोरी खाद को जब्त किया गया है,कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन पर जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए निरंतर कृषि विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है। कलेक्टर सक्ती के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि खाद की कालाबाजारी करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। ग्राम रनपोटा में खाद का अवैध भंडारण होने की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर सक्ती के द्वारा मौके पर कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम को रवाना किया गया। ग्राम रनपोटा के काम्प्लेक्स में 275 बोरी यूरिया तथा 190 बोरी जिंकेड सुपरफास्फेट का अवैध भंडारण पाया गया। इस खाद का बाजार मूल्य 1 लाख 62 हजार 500 रुपए है,काम्प्लेक्स मालिक नूतन पटेल ग्राम मरघट्टी मौके पर उपस्थित नहीं हुआ। तहसीलदार एवं खाद निरीक्षक की उपस्थिति में ताला तोड़कर खाद की बोरियों की गिनती करके जप्त कर सीलबंद कर दिया गया। इस जगह पर खाद भंडारण का किसी भी प्रकार का वैधानिक लायसेंस नहीं पाया गया। प्रथम दृष्टया में खाद का कालाबाजारी करने के लिए भंडारित किया जाना पाया गया है। उप संचालक कृषि सक्ती ने बताया कि खाद का कालाबाजारी करने वाले अथवा अवैध भंडारण करने वाले पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी। जांच पड़ताल निरंतर जारी रहेगा। जिले के सभी विक्रय परिसर का निरीक्षण भी किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में नायब तहसीलदार श्री अनुराग भट्ट, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री वतन जाधव, उर्वरक निरीक्षक कृष्णा पैंकरा, पटवारी दिनेश पटेल, ग्राम कोटवार जगदीश चौहान एवं पूर्व सरपंच सुखी राम कश्यप उपस्थित थे

खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य संस्थानों में किया गया नमूना संकलन एवं निरीक्षण

सक्ती-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में विभिन्न खाद्य संस्थानों का संयुक्त जांच दल द्वारा खाद्य सुरक्षा मानको के तहत निरीक्षण और नमूना संकलन कार्य किया गया। वरिष्ट खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य एवं औषधी प्रशासन जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार संयुक्त जांच दल द्वारा मेसर्स हसौद पेड़ा मेनरोड हसौद ( गंगाधर यादव) का निरीक्षण किया गया एवं खाद्य पंजीयन लेने के निर्देशित करते हुए पेड़ा का नमूना संकलित किया गया। इसी प्रकार मेसर्स मोतीराम साहू एण्ड स्वीट्स मेनरोड हसौद (श्री रोहित कुमार साहू) का निरीक्षण किया गया एवं साफ सफाई तथा खाद्य सामग्रियों को ढककर रखने के लिए निर्देशित किया गया। संयुक्त दल द्वारा भोज होटल तहसील आफिस के सामने मेनरोड हसौद, देवा होटल मेन रोड हसौद को खाद्य पंजीयन लेने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त दल द्वारा योगेश कुमार साहू के होटल मेन रोड हसौद का भी निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार मेसर्स सूर्या होटल एण्ड स्वीट्स बस स्टैण्ड हसौद में लूजबेसन लड्डू का नमूना संकलन, हेड कव्हर एवं एप्रान लगाने तथा नो स्मोकिंग बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया गया। उक्त दल द्वारा खाद्य कारोबारियों को खाद्य प्रदार्थाें को अखबारी कागज में उपयोग न करने, खाद्य प्रदार्थाें को तलने के लिए तेल का उपयोग दो बार से अधिक न करने, मिठाईयों के ट्रे पर निर्माण तिथि एवं अवसान तिथि अंकित करने के निर्देश भी दिये गये। संयुक्त जांच दल में तहसीलदार भीष्म पटेल, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी जाहिरा खान, नमूना सहायक सरिता कुंवर एवं अन्य सदस्य शामिल थे।

कलेक्टर ने जनदर्शन में दूर दराज से आये लोगों की सुनी समस्याएं,जनदर्शन में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए

सक्ती-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने विगत दिवस कलेक्टर कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर दराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए,जनदर्शन में ग्राम नया बाराद्वार निवासी श्री संतुराम अपनी पत्नी और बच्चों सहित खाता विभाजन का आवेदन लेकर पहुंचे, जिस पर कलेक्टर ने उन्हें संबंधित शाखा में भेजकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मालखरौदा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिरदा निवासी रवि कुमार रात्रे ने माता पिता विहिन बच्चियों हेतु आवास के सम्बंध में आवेदन लेकर पहुंचे हुए थे। उन्होंने कलेक्टर को बताया कि उनके भईया राजेश रात्रे एवं भाभी के तीन बच्चें है और उन दोनों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से उसकी तीनो बेटियां कु. खुशी रात्रे उम्र 8 वर्ष, कु. हर्षिका रात्रे उम्र 6 वर्ष , कु. प्रिया रात्रे उम्र 3 वर्ष ग्राम पिरदा के निवासी है।बच्चियों के माता एवं पिता का स्वर्गवास हो गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों का पढ़ाई लिखाई लालन पालन देख रेख मै कर रहा हू और बच्चियों का आवास कच्चा है पानी टपक रहा है जिसके कारण इनको रहने व पढ़ाई करनें में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया,इसी प्रकार जनदर्शन में बाराद्वार तहसील के ग्राम जर्वे निवासी भगवान दास कुर्रे बिमारी की ईलाज के संबन्ध में आवेदन लेकर पहुंचे,मालखरौदा तहसील के ग्राम बड़े सीपत निवासी हेम बाई ने अपनी बेटी को कक्षा 9वीं में प्रवेश कराने के सम्बंध में, सक्ती तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदेली निवासी रतन दास महंत ने दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं दिव्यांग पेंशन दिलाने के संबन्ध में, नया बाराद्वार तहसील के ग्राम डुमरपारा निवासी कीर्तन लाल बंजारे ने बंधवा तालाब से नया तालाब तक की मुख्य नहर नाली निर्माण कराने के संबंध में, सक्ती विकासखंड के ग्राम नंदेली निवासी मंगली बाई महंत ने नया राशन कार्ड बनवाने के संबंध मे, सक्ती तहसील के सकरेली कला निवासी हीरा लाल पटेल ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति दिलाने सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जा रहा*

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक,सड़कों पर मवेशियों के पाए जाने पर निजी पशुपालकों पर करें जुर्माना – कलेक्टर,कलेक्टर ने चुनाव संबंधी कार्यों की ली जानकारी तथा सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का गंभीरता से पालन करने के दिए निर्देश

सकती-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने जिले के सड़कों पर मवेशियों के पाए जाने पर निजी पशुपालकों पर जुर्माना की करवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस कार्य के लिए सभी सीईओ, सीएमओ और तहसीलदार को विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने चुनाव संबंधी कार्यों तथा स्वीप गतिविधियों की जानकारी लेते हुवे सभी अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिए, साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने जिले में उर्वरक के वितरण व उपलब्धता की जानकारी लेते हुए अब तक कहां-कहां कितने खाद पहुंचे हैं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में अब तक आवारा पशुओं में किए गए रेडियम बेल्ट और टैगिंग के कार्यों की जानकारी लेते हुए यह कार्य निरंतर जारी रखने कहा। उन्होंने पीपीईएस के एंट्री की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा कुछ विभाग जो पीपीईएस की एंट्री पूर्ण नहीं कर पा रहे हैं उनसे जानकारी ली तथा जल्द पीपीईएस एंट्री पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी आरओ , एआरओ तथा संबंधित अधिकारियों को चुनाव के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों की जानकारी विस्तार से दी तथा सभी को मिलकर जिले में शांतिपूर्वक चुनाव कराए जाने कहा। कलेक्टर ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी समस्त कार्य, मतदान केंद्रों की संपूर्ण व्यवस्था, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन के वैधानिक दायित्व का निर्वहन, नामनिर्देशन, मतदान सामग्री प्रभारी, मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करना, पोस्टल बैलेट पेपर एवं सर्विस वोटर्स हेतु ईटीपीबी तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र का संपूर्ण व्यवस्था, रूट चार्ट, जोन सेक्टर का निर्धारण एवं मानचित्र निर्माण, अभ्यर्थियों को सूची उपलब्ध कराना, मतदान दल एवं मतगणना दल का गठन सहित चुनाव संबंधी अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी देते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये,इसके साथ ही बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरण, जनदर्शन तथा जनशिकायत के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में गोधन न्याय योजना, रीपा के कार्य, स्कूल जतन योजना, पीएम आवास, बेरोजगारी भत्ता, डीएमएफ, हमर लैब, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनआरसी भवन निर्माण कार्य, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, आयुष्मान कार्ड, अमृत सरोवर योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, हाउसिंग बोर्ड ,लोक निर्माण विभाग के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य तथा विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने सिंचाई विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभिन्न विभाग अंतर्गत चल रहे विभागीय कार्यों तथा अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा सहित सर्व एसडीएम तथा सभी विभागीय अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

<em>शक्ति जिले में कृषि विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन की छापामार करवाई, सैकड़ो </em>बोरे<em> कालाबाजारी किया जा रहा खाद हुआ जप्त, कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, आम नागरिकों की सुनी नूपुर ने जनदर्शन में समस्याएं, टीएल मीटिंग में भी कलेक्टर की आवारा पशुओं को लेकर गहरी चिंता</em> kshititech
शक्ति जिले में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई में कीटनाशक दवा दुकानें हुई सील
<em>शक्ति जिले में कृषि विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन की छापामार करवाई, सैकड़ो </em>बोरे<em> कालाबाजारी किया जा रहा खाद हुआ जप्त, कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, आम नागरिकों की सुनी नूपुर ने जनदर्शन में समस्याएं, टीएल मीटिंग में भी कलेक्टर की आवारा पशुओं को लेकर गहरी चिंता</em> kshititech
शक्ति जिले में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई में कीटनाशक दवा दुकानें हुई सील
<em>शक्ति जिले में कृषि विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन की छापामार करवाई, सैकड़ो </em>बोरे<em> कालाबाजारी किया जा रहा खाद हुआ जप्त, कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, आम नागरिकों की सुनी नूपुर ने जनदर्शन में समस्याएं, टीएल मीटिंग में भी कलेक्टर की आवारा पशुओं को लेकर गहरी चिंता</em> kshititech
शक्ति जिले में खाद्य और भी प्रशासन में होटलों में करी बड़ी कार्यवाही
<em>शक्ति जिले में कृषि विभाग, खाद्य औषधि प्रशासन की छापामार करवाई, सैकड़ो </em>बोरे<em> कालाबाजारी किया जा रहा खाद हुआ जप्त, कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक, आम नागरिकों की सुनी नूपुर ने जनदर्शन में समस्याएं, टीएल मीटिंग में भी कलेक्टर की आवारा पशुओं को लेकर गहरी चिंता</em> kshititech
शक्ति जिले में कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई में कीटनाशक दवा दुकानें हुई सील

प्रातिक्रिया दे

Back to top button