



सक्ति जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के तहत जिला प्रशासन की अनूठी पहल, जगह-जगह विभिन्न माध्यम से किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज के निर्देशन में जिले में मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा हैl इसी कड़ी में मतदाता जागरूकता के तहत जिला प्रशासन सक्ती ने अनूठी पहल की हैl कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देश पर तथा खाद्य अधिकारी अमृत कूजुर के मार्गदर्शन में जिले के सभी उचित मूल्य दुकानों में राशन वितरण के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधी सील लगाकर लोगों को मतदान के लिए जागरुक किया जा रहा हैl 7 मई 2024 को मतदान अवश्य करे सूचना युक्त सील लगाए जाने से लोगों को आसानी से मताधिकार की जानकारी मिल रही है तथा मतदान दिवस को वोटिंग करने के लिए जागरुक हो रहे हैl कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो ने समस्त जिलेवासियों से लोकतंत्र के महापर्व अंतर्गत 7 मई को होने वाले मतदान दिवस में अपने मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है,खाद्य अधिकारी अमृत कूजुर से प्राप्त जानकारी अनुसार मतदाता जागरुकत हेतु आज जिले के सभी उचित मूल्य की दुकानों मे राशन वितरण के दौरान मताधिकार के प्रयोग से संबंधित स्लोगन राशनकार्ड में स्टाम्प पैड लगाकर अंकित किया गया एवं मताधिकार के प्रयोग हेतु शपथ भी दिलाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो ने कहा की हमें अपने लोकतांत्रिक दायित्वों का सही उपयोग करते हुए मतदान जरुर करना चाहिए। जिले के नागरिक शत प्रतिशत मताधिकार के प्रयोग हेतु जागरूक हों सके इसके लिए जिले में विविध स्वीप गतिविधि आयोजित कराई जा रही हैl कलेक्टर ने समस्त जिलेवासियों से स्वीप गतिविधियों में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने की अपील की है
जिले में स्वीप गतिविधि के तहत रंगोली प्रतियोगिता व बुजुर्ग महिला मतदाता सम्मान कार्यक्रम का होगा आयोजन बुधवार को
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 3 अप्रैल को स्वीप गतिविधि के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में चिन्हांकित स्थलों पर रंगोली प्रतियोगिता व बुजुर्ग महिला मतदाता सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिससे आमजन को मताधिकार के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए जागरुक किया जा सके
लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान दलों के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिनांक 3 अप्रैल 2024 से 5 अप्रैल 2024 तक
सक्ति-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदान दलों के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आयोजित किया जायेगाl यह प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सक्ती में आयोजित किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर विधानसभा क्षेत्र 35 सक्ती, 36 चंद्रपुर एवं 37 जैजैपुर अंतर्गत सहायक रिटर्निग ऑफिसर सक्ती, चंद्रपुर एवं जैजैपुर के द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए 14 कक्ष निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनर के द्वारा निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया जावेगा। बैठक व्यवस्था अंतर्गत प्रत्येक कक्ष में 40 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। जिसके लिए प्रत्येक कक्ष में तीन-तीन मास्टर ट्रेनर नियुक्त रहेंगे। प्रशिक्षण की अवधि प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगी बीच में 1 घंटे का लंच ब्रेक रहेगा। प्रत्येक दिवस प्रशिक्षार्थियों को 560 की संख्या में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आदेश दिया गया हैl प्रशिक्षण का मॉनिटरिंग समस्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। निर्वाचन कार्यालय सक्ती द्वारा प्रशिक्षण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।




