नगर पंचायत चंद्रपुर में रोका-छेका अभियान के तहत विभागों के संयुक्त सहयोग से पशुओं को रेडियम बेल्ट लगा किया टैगिंग, शहर वासी भी दे रहे इस अभियान में सहयोग, सीएमओ आनंद राय ने दी जानकारी, शहर की सामाजिक संस्थाएं भी दे रही बढ़-चढ़कर अपना सहयोग, आगे भी जारी रहेगा अभियान
नगर पंचायत चंद्रपुर में रोका-छेका अभियान के तहत विभागों के संयुक्त सहयोग से पशुओं को रेडियम बेल्ट लगा किया टैगिंग, शहर वासी भी दे रहे इस अभियान में सहयोग, सीएमओ आनंद राय ने दी जानकारी
सकती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- जिला प्रशासन शक्ति के निर्देशानुसार नगर पंचायत चंद्रपुर में शहर के प्रमुख मार्गों एवं मोहल्ले में आए दिन आवारा लावारिस पशुओं के सड़कों पर एकत्रित होने से हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए नगर पंचायत में वृहद रूप से अभियान का शुभारंभ किया है, तथा 12 अगस्त को ही नगर पंचायत चंद्रपुर में पशुधन विभाग,पुलिस विभाग, कृषि विभाग,नगर पंचायत, विधायक प्रतिनिधि एवं शहर की विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक, संस्थाओं एवम जन प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 153 एवं महानदी पल, यात्री बस स्टैंड, तथा प्रमुख चौक- चौराहों पर करीब 60 लावारिस पशुओं को रेडियम बेल्ट बनाकर टैगिंग किया गया
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पंचायत चंद्रपुर के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद राय ने बताया कि शक्ति कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देश पर नगर पंचायत चंद्रपुर में भी रोका छेका अभियान के लिए टीम का गठन किया गया है, जिसमें चंद्रपुर के नायब तहसीलदार अभिजीत राजभानु, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी डी एल सोनवानी, सहायक शल्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद रात्रे, चंद्रपुर पुलिस थाना के सहायक उप निरीक्षक भोलेनाथ तिवारी एवं समय पाल बालाराम पटेल प्रमुख रूप से शामिल हैं, 12 अगस्त से प्रारंभ हुए इस विशेष महा अभियान के तहत जहां शहर वासियों ने भी प्रशासन के इस कार्य में अपना सहयोग प्रदान किया तो वही रोका छेका अभियान के तहत पूरे प्रदेश में आवारा पशुओं को सड़क से हटाने एवं उन्हें दुर्घटनाओं से बचाने रेडियम पट्टी लगाकर टैगिंग करने का कार्य जोरों से चल रहा है
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय ने बताया कि चंद्रपुर नगर पंचायत क्षेत्र में यह अभियान आगे भी निरंतर चलता रहेगा तथा सभी संस्थाएं एवं नागरिक इसमें अपना सहयोग प्रदान करें जिससे प्रशासन को और अधिक सहयोग मिलेगा एवं आवारा पशुओं को भी आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचाया जा सकेगा वहीं नगर पंचायत चंद्रपुर में प्रशासन तथा संयुक्त रूप से चले इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के भी सभी जनप्रतिनिधियों ने अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिया तथा लोग प्रशासन के इस कार्य की प्रशंसा भी कर रहे हैं