*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण- संयुक्त संचालक आदित्य पहुंचे शक्ति, जिले के हाई स्कूल नवापारा खुर्द विद्यालय का किया निरीक्षण

स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण- संयुक्त संचालक आदित्य पहुंचे शक्ति, जिले के हाई स्कूल नवापारा खुर्द विद्यालय का किया निरीक्षण kshititech
स्कूल का निरीक्षण करते शिक्षण संयुक्त संचालक आदित्य
स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण- संयुक्त संचालक आदित्य पहुंचे शक्ति, जिले के हाई स्कूल नवापारा खुर्द विद्यालय का किया निरीक्षण kshititech
शक्ति जिले में आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे शिक्षण संयुक्त संचालक आरपी आदित्य
स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण- संयुक्त संचालक आदित्य पहुंचे शक्ति, जिले के हाई स्कूल नवापारा खुर्द विद्यालय का किया निरीक्षण kshititech
शक्ति जिले में आकस्मिक निरीक्षण में पहुंचे शिक्षण संयुक्त संचालक आरपी आदित्य

शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक आदित्य पहुंचे शक्ति, जिले के हाई स्कूल नवापारा खुर्द विद्यालय का किया निरीक्षण, 100% परीक्षा परिणाम हेतु विद्यालय प्रबंधन को दिया गया निर्देश

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग बिलासपुर के संयुक्त संचालक आर पी आदित्य अपने प्रवास पर 15 जनवरी को शक्ति जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने शक्ति विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल नवापारा खुर्द का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री राव जी अवकाश पर थे तो वही विद्यालय की क्लर्क कुमारी जैन लघु अवकाश पर थी,शिक्षा संयुक्त संचालक श्री आदित्य ने विद्यालय का निरीक्षण करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग की मंशानुरूप आने वाले दिनों में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों के परिपालन में विद्यालय की उपस्थिति पंजी एवं अन्य दस्तावेजों का भी निरीक्षण किया तथा संयुक्त संचालक आरपी आदित्य ने स्वयं देनंदिनी पंजी में अपनी निरीक्षण संबंधी जानकारियां लिखी, तथा श्री आदित्य जी के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी में कक्षा दसवीं में 19 विद्यार्थियों में से 16 विद्यार्थी उपस्थित थे, तो वहीं कक्षा नौवीं में 47 में से 32 विद्यार्थी उपस्थित रहे,वहीं विद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र का पाठ्यक्रम भी पूर्ण कर लिया गया है,साथ ही रिवीजन का कार्य कराया जा रहा है, एवं प्रयोजन पूर्ण हो चुका है, तथा परिणाम सुधार हेतु विद्यालय द्वारा आवश्यक प्रयास जारी है, एवं कमजोर बच्चों का चिन्नांकन कर उन्हें बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है, तथा विद्यालय के बच्चों ने विगत वर्ष कक्षा दसवीं में 86 प्रतिशत परिणाम दिया तो विद्यालय के निरीक्षण के दौरान शिक्षण संयुक्त संचालक भी जहां संतुष्ट हुए तो वहीं इस दौरान शक्ति जिले की जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कुमुदिनी बाघ द्विवेदी, सहायक जिला सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल, विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप पटेल एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ रोशन पटेल प्रमुख रूप से मौजूद थे, तथा संयुक्त संचालक श्री आदित्य ने अपने निरीक्षण के दौरान शक्ति जिले के शिक्षा अधिकारियों से भी आवश्यक चर्चा की तथा उन्हें दिशा निर्देश भी दिए एवं श्री आदित्य ने कहा कि आने वाले बोर्ड की परीक्षाओं में शक्ति जिला पूर्व वर्षों की भांति और अधिक बेहतर परीक्षा परिणाम के साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल की मेरिट सूची में भी अपना स्थान बनाएं तथा इस हेतु बच्चों को भी अधिक से अधिक प्रयास कर इस दिशा में प्रोत्साहित करें

प्रातिक्रिया दे

Back to top button