छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

बस मालिकों के लिए आवश्यक जरूरी सूचना- सक्ति जिले में चुनाव कार्य में लगे वाहनों का भुगतान कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ चालू, शक्ति जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन, स्काउट गाइड के बच्चों ने करी जल की सेवा

बस मालिकों के लिए आवश्यक जरूरी सूचना- सक्ति जिले में चुनाव कार्य में लगे वाहनों का भुगतान कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ चालू, शक्ति जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन, स्काउट गाइड के बच्चों ने करी जल की सेवा kshititech
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय शक्ति
बस मालिकों के लिए आवश्यक जरूरी सूचना- सक्ति जिले में चुनाव कार्य में लगे वाहनों का भुगतान कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ चालू, शक्ति जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन, स्काउट गाइड के बच्चों ने करी जल की सेवा kshititech
शक्ति जिले के चुनाव में लगे वाहनों का भुगतान कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ चालू
बस मालिकों के लिए आवश्यक जरूरी सूचना- सक्ति जिले में चुनाव कार्य में लगे वाहनों का भुगतान कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ चालू, शक्ति जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन, स्काउट गाइड के बच्चों ने करी जल की सेवा kshititech
जिला शिक्षा विभाग ने स्काउट गाइड के बच्चों को किया सेवा कार्यों के लिए सम्मानित

सक्ति जिले में चुनाव कार्य में लगे वाहनों का भुगतान कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुआ चालू, शक्ति जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन, स्काउट गाइड के बच्चों ने करी जल की सेवा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-विधानसभा निर्वाचन-2023 में भुगतान हेतु शेष एवं लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु मतदान दल एवं अन्य निर्वाचन कार्य के लिए अधिग्रहण किये गये वाहनों का भुगतान किया जाना है। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वाहन मालिक अपने वाहनों के आर.सी.बुक की छायाप्रति, बैंक पास बुक की छायाप्रति, वाहन मुक्ति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति 3 दिवस के भीतर जिला निर्वाचन कार्यालय सक्ती में जमा करें ताकि भुगतान की अग्रिम कार्यवाही किया जा सके। उक्त वांछित दस्तावेज जमा करना आवश्यक है तथा निर्धारित समयावधि में जमा नहीं किये जाने की स्थिति में संबंधित वाहन मालिक स्वयं जिम्मेदार रहेंगें

सेवा कार्य हेतु स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर और यूनिट लीडर्स को किया गया सम्मानित

सक्ति-भारत स्काउट्स गाइड्स राज्य मुख्य आयुक्त श्री सोमनाथ यादव के निर्देशानुसार भारत स्काउट्स गाइड्स ज़िला संघ सक्ती में प्याऊ घर का समापन करते हुए समस्त स्काउट गाइड, रोवर, रेंजर व यूनीट लीडर्स को सेवा कार्य हेतु सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा (पदेन कमिश्नर) के निर्देशन में आर के अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सेवा कार्य करते रहने हेतु एवं मानवीय कार्य में अपना योगदान देते रहने हेतु प्रेरित किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार 130 स्काउट्स गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स छात्रों ने अपनी सहभागिता निभाई है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपोस (डभरा), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फ़गुरम (मालखरौदा) जैजैपुर, बस स्टैंड जैजैपुर, रानी दुर्गावती ओपन रेंजर दल कुटराबोड़ व राम मंदिर जैजैपुर, रेल्वे स्टेशन सक्ती, शासकीय हाई स्कूल परसदाखुर्द व सेजेस कसेरपारा सक्ती में एक माह तक अनवरत प्याऊ घर का संचालन किया गया। ज़िला सचिव श्रीमती कमलादपि गवेल ने शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए सबको एकजुट होकर कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया। साथ ही यूनिट लीडर्स देव नारायण सिदार, सुश्री सुनीता चौहान, श्रीमती नियति पटेल, संजीव कुमार राठिया, श्रीमती जयंती खमारी, श्रीमती अनिता खाखा, चंद्रकांत राठिया, श्रीमती निखत करिम, प्रमोद कुमार देवांगन, खगेश भारद्वाज, सुरेंद्र कुमार सिदार, श्री लोकेश जगत, सेजेस स्टेशनपारा सक्ती से जिला संगठन आयुक्त स्कॉउट सी एल राठौर, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती रंजिता राज एवम् ज़िला प्रशिक्षण आयुक्त श्रीमती गीता सायतोड़ा द्वारा समस्त टीम को हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की गई हैं।

सक्ती में 21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से

सक्ति-संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के निर्देशानुसार व कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन में तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग सक्ती के संयुक्त तत्वाधान में 21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से किया जाना है। उक्त प्रशिक्षण शिविर में सक्ती जिले के जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल हो सकते है। उपरोक्त खेल प्रशिक्षण शिविर में सिर्फ सक्ती जिले के बालक व बालिका खिलाड़ी जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है, उक्त खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकते है। इस प्रशिक्षण शिविर में निम्नांकित खेल विधा बैडमिंटन, बालीबाल, फुटबाल, कबड्‌डी, खो-खो, एथलेटिक्स तथा ओलंपिक में शामिल खेलों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण 20 मई 2024 से 09 जून 2024 तक सुबह 5 बजे से 7 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक नंदेली मैदान सक्ती में आयोजित किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में खिलाड़ियों को सुबह शाम खेल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो ने उक्त प्रशिक्षण शिविर का सुव्यवस्थित आयोजन कराए जाने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button