*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सांसद हो तो ऐसा- कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कड़ा रुख- मंत्री गडकरी जी से कहा- अवैध रूप से हो रहा टोल प्लाजा का संचालन,मियाद हो गई है खत्म, सालों से टोल प्लाजा का हो रहा अवैध संचालन

सांसद हो तो ऐसा- कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कड़ा रुख- मंत्री गडकरी जी से कहा- अवैध रूप से हो रहा टोल प्लाजा का संचालन,मियाद हो गई है खत्म, सालों से टोल प्लाजा का हो रहा अवैध संचालन kshititech
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल
सांसद हो तो ऐसा- कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कड़ा रुख- मंत्री गडकरी जी से कहा- अवैध रूप से हो रहा टोल प्लाजा का संचालन,मियाद हो गई है खत्म, सालों से टोल प्लाजा का हो रहा अवैध संचालन kshititech
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने करी मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात

सांसद हो तो ऐसा- कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कड़ा रुख- मंत्री गडकरी जी से कहा- अवैध रूप से हो रहा टोल प्लाजा का संचालन,मियाद हो गई है खत्म

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश की विभिन्न समस्याओं के निराकरण तथा जनकल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, इसी श्रृंखला में उन्होंने 30 जुलाई को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर कुम्हारी टोल प्लाज़ा को बंद करने और रायपुर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने हेतु कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। गडकरी जी से मुलाकात के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें बताया कि कुम्हारी टोल प्लाज़ा की मियाद खत्म होने के बावजूद इसका अवैध संचालन वर्षों से जनता को परेशान कर रहा है। इसके तत्काल बंद करने की माँग रखी।रिंग रोड नं. 01 (NH-53) के सर्विस रोड को 5 मीटर से बढ़ाकर 11 मीटर करने का अनुरोध किया, जिससे जाम की समस्या में राहत मिल सके,रायपुर में प्रस्तावित तीन फ्लाईओवर के साथ-साथ तेलीबांधा से ज़ोरा तक चौथे फ्लाईओवर के निर्माण को शीघ्र प्रारंभ करने की ज़रूरत को रेखांकित किया,NH-30 (शदाणी दरबार व कमल विहार चौक) पर ग्रेड सेपरेटर निर्माण व NH-30 एक्सप्रेस हाईवे को NHAI को सौंपने की माँग की।भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण मामलों के शीघ्र निराकरण और उसमें फैले भ्रष्टाचार की जांच की माँग की,रायपुर को एक आधुनिक, सुविधायुक्त और तेज़ गति से विकसित राजधानी बनाना है।आशा है कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी जी इन माँगों को शीघ्र स्वीकृति देकर राजधानी की अधोसंरचना को नई दिशा देंगे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल की उपरोक्त समस्त मांगों पर आने वाले दिनों में यथाशीघ्र कार्रवाई करने की भी बात कही

Back to top button