*G L NEWS*छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्ती

कलेक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई तो सड़क पर उतरेंगे ननकी राम, सरकार को दे डाली चेतावनी, कोरबा कलेक्टर पर पूर्व मंत्री ने लगाया संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप, ननकी राम ने लिखा पत्र- कहा हमारे जैसे जनसंघी नेता से हमारी ही सरकार में कलेक्टर कर रहे बदतमीजी, कांग्रेस ने किया ट्वीट- कहा विष्णु देव की सरकार के ताबूत में ननकी राम ने ठोक दी है ताजा कील

कलेक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई तो सड़क पर उतरेंगे ननकी राम, सरकार को दे डाली चेतावनी, कोरबा कलेक्टर पर पूर्व मंत्री ने लगाया संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप, ननकी राम ने लिखा पत्र- कहा हमारे जैसे जनसंघी नेता से हमारी ही सरकार में कलेक्टर कर रहे बदतमीजी, कांग्रेस ने किया ट्वीट- कहा विष्णु देव की सरकार के ताबूत में ननकी राम ने ठोक दी है ताजा कील kshititech
छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर
कलेक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई तो सड़क पर उतरेंगे ननकी राम, सरकार को दे डाली चेतावनी, कोरबा कलेक्टर पर पूर्व मंत्री ने लगाया संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप, ननकी राम ने लिखा पत्र- कहा हमारे जैसे जनसंघी नेता से हमारी ही सरकार में कलेक्टर कर रहे बदतमीजी, कांग्रेस ने किया ट्वीट- कहा विष्णु देव की सरकार के ताबूत में ननकी राम ने ठोक दी है ताजा कील kshititech
कोरबा जिले के आईएएस कलेक्टर अजीत बसंत

कलेक्टर पर नहीं हुई कार्रवाई तो सड़क पर उतरेंगे ननकी राम, सरकार को दे डाली चेतावनी, कोरबा कलेक्टर पर पूर्व मंत्री ने लगाया संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग करने का बड़ा आरोप, ननकी राम ने लिखा पत्र- कहा हमारे जैसे जनसंघी नेता से हमारी ही सरकार में कलेक्टर कर रहे बदतमीजी कांग्रेस ने किया ट्वीट कहा विष्णु देव की सरकार के ताबूत में ननकी राम ने ठोक दी है ताजा कील

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-छत्तीसगढ़ की सियासत में नया विवाद खड़ा हो गया है। राज्य के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उन्हें “हिटलर” कह डाला। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री से औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए चेतावनी भी दी है,ननकीराम कंवर का आरोप है कि कोरबा कलेक्टर जनता और जनप्रतिनिधियों से तानाशाही रवैया अपनाते हैं। कंवर का आरोप है कि लोक सेवक के पद पर रहते हुए अजीत वसंत स्थानीय लोगों को टारगेट कर रहे हैं। अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का ऐसा व्यवहार लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और इससे आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।पूर्व गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में मांग की कि कलेक्टर को तत्काल तलब कर उनके आचरण पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन या बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जा सकता है। उन्होंने तीन दिन में कोरबा कलेक्टर का ट्रांसफर नहीं होने पर धरना की चेतावनी दी है,इस बयान के बाद कोरबा और रायपुर के राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। समर्थक और विपक्षी दोनों जुट गए हैं। वहीं चर्चा का विषय बना हुआ है,इस बयान के बाद कोरबा और रायपुर के राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। समर्थक और विपक्षी दोनों पक्ष इस मुद्दे को लेकर बहस में जुट गए हैं। वहीं प्रशासनिक हलकों में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। कभी प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता रहे ननकीराम कंवर ने कलेक्टर अजीत वसंत के रवैये से नाराज हैं और किसी भी कीमत पर उन्हें हटाना चाहता है। पत्र में कंवर लिखते हैं कि इससे जुड़े कई मामले सरकार के संज्ञान में लाए गए हैं, लेकिन सरकार मौन बनी हुई है। वसंत को सरकार के बैठे नेताओं और मंत्रियों का संरक्षण मिल रहा है।

भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री साय को लिखा पत्र

अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से पटवा सरकार में मंत्री रहे एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के तत्कालीन डॉ रमन सिंह सरकार में बड़े ओहदे पर अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन कर चुके रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने 22 सितंबर 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को कोरबा कलेक्टर आईएएस अजीत बसंत की कार्यशैली को लेकर पत्र प्रेषित किया है पत्र में बताया गया है कि अजित बसंत कलेक्टर कोरबा एक लोक सेवक के पद पर होते हुए कोरबा जिले के स्थानीय लोगो को टारगेट में लेकर जिस तरह से संवेधानिक अधिकार का दुरुपयोग किया जा रहा है, वह किसी अंग्रेज जमाने के हिटलर प्रशासक से कम नहीं है। मेरे द्वारा इनके विरुद्ध कई मामलो को सरकार के संज्ञान में लाया गया लेकिन सरकार की मौन रहना प्रदर्शित करता है की अजित वसंत को सरकार में बैठे नेता व अधिकारियो का संरक्षण मिल रहा है जिससे इनका मनोबल बढा हुआ है।छत्तिसगढ़ प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद भी ऐसे कलेक्टरों के काम काज से लोगो के हित में काम नहीं होना और लोगो के अधिकार का हनन करना, जबरन किसी व्यक्ति विशेष का कब्ज़ा हटवा देना और व्यक्तिगत दुश्मनी का उपयोग संवेधानिक शक्ति का दुरूपयोग अपने अधीनस्थ अधिकारियो पर दबाव बनाकर किया जाना न्याय हित में नहीं है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने कोरबा कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए बताया है कि अजित वसंत कलेक्टर कोरबा के पदस्थापना कोरबा में किये जाने के बाद इनके संरक्षण में निम्न घोटाला हुआ है-ग्राम पंचायत रजगामार में प्रायः सभी लोग अर्थात 3000 लोग विगत 50 वर्षों से शासकीय भूमि में ही काबिज कर मकान या बाड़ी बनाकर रहते आ रहे है लेकिन उसके बाद भी बिना किसी शिकायत के श्री कौशल चौरसिया महामंत्री भाजपा कुदमुरा मंडल जिला कोरबा को व्यक्ति विशेष चयन कर अपने अधीनस्थ अधिकारी तहसीलदार पर दबाव बनाकर अवैध कब्जा के संबंध में नोटिस भेजना स्पष्ट इनका दुर्भावना पूर्ण कार्यवाही को दर्शाता है।मेरे सहयोगी श्री अनिल चौरसिया जो भाजपा का वरिष्ठ कार्यकर्ता है जिनको व्यक्तिगत चयन कर एक हत्या जैसे संज्ञेय अपराध के आरोपी दुर्गा टंडन के माध्यम से फर्जी शिकायत लिखवाकर एवं एस.ई.सी. एल रजगामार पर दबाव बनवाकर उन्हें नोटिस भेजवाया गया और उनको अपने अधीनस्थ अधिकारियो के माध्यम से व्यक्ति विशेष को अन्य विभाग से नोटिस देना संविधान के अनुच्छेद 14 का खुला उल्लंघन है एवं जाँच को दबाव पूर्ण प्रतिवेदन बनाने के लिए प्रेशर करना प्राक्रतिक न्याय का सिद्धांत के सिद्धांत के विपरीत काम कलेक्टर द्वारा दुर्भावना वश किया जा रहा है,श्री रमेश राठौर कोरबा के स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार के कोरबा स्थित मकान को व्यक्ति विशेष चयन कर बरसात के दिनों में तोडवा देना एवं उनके घर के घरेलु सामान को जप्त करवा देना जबकि सिचाई कालोनी में सैकड़ों लोगो ने अवैध कब्ज़ा किया है लेकिन एक व्यक्ति विशेष पर कार्यवाही किया जाना सविधान के न्याय के विरुद्ध है।कोरबा जिले के 40,000 महिलाओ के साथ अरबो रुपये का ठगी का मामला प्रकाश में आया लेकिन केवल एक दो एफ.आई.आर दर्ज किया गया शेष को कलेक्टर का संरक्षण मिला,मदनपुर टोल प्लाजा कटघोरा में इनकी पत्नी को बिना फस्ट्रेक लगाये गाडी में बिना टोल टेक्स दिए जाने से कुछ दिन पहले रोके जाने पर गाडी को रोकने वाले टोल प्लाजा में कार्यरत स्थानीय दो युवा ग्रामीण को जेल भेजवा दिया गया,कारगिल युद्ध लड़ने वाले प्रेमचंद पांडेय जैसे पूर्व सैनिक को मेरे सामने धमकी दिया जाना एवं उनके विरुद्ध षड्यंत्र रचकर उन्हें फर्जी मामले में फ़साने की धमकी दिया जाना एवं अधीनस्थ अधिकारी व पुलिस वाले को भेजकर उनका खोज बिन कराया गया।जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि का करोडो रुपये विधि विरुद्ध मुवाबजा के नाम पर बाट देना और खनिज का पैसा को बालको को निजी लाभ पहुंचाने के लिए बालको से साठ गाठ कर रोड को स्वीकृति दे देना एव खनिज विभाग के पैसे को कमीशन में कार्य स्वीकृत किया जाना आम बात है,मालगांव व रलिया में एस.ई.सी.एल के द्वारा अर्जित भूमि के नाम पर फर्जी मुवाबजा बनवाकर करोडो रूपये अपने कर्मचारी अधिकारी के परिवार व शुभ चिंतको के नाम पर बिना जमीन व घर के फर्जी मुवाबजा बनवाया गया जिसमे मेरे शिकायत के बाद 152 लोगो का फर्जी मुवाबजा बनाया गया स्वीकार किया गया लेकिन एक रुपये भी वसूली नहीं किया गया।कलेक्टर की पत्नी डॉ रूपल ठाकुर को जिला खनिज न्यास मद से चिकित्सक के पद पर भर्ती कर कभी चिकित्सकीय कार्य नहीं करती बौजुद उन्हें हर माह लाखो रूपये पेमेंट किया जाता है जो स्पष्ट भ्रष्टाचार को उजागर करता है,ग्राम कनकी स्थित श्री नूतन रजवाड़े जो हमारे भाजपा में वरिष्ठ नेता पूर्व जिला महामंत्री के भाई के निजी भूमि में बने बाउंड्रीवाल को तोडवाकर सब्जी को भी नष्ट कर दिया गया एवं पेट्रोल पम्प को सिल करवा दिया गया,श्रीमती रामूला राठिया सरपंच ग्राम पंचायत रजगामार को माननीय उच्च न्यायलय छत्तिसगढ़ व राज्य सरकार के आदेश एवं न्यायलय संभाग आयुक्त के आदेश के विरुद्ध के विरुद्ध विधि विरुद्ध उनको परेशान करने की नियत से उनका वित्तीय अधिकार पर शर्त निर्धारित कर देना आहरण पर रोक लगाने के लिए षड़यंत्र रचना और कराये गए कार्यों का राशी विधि विरुद्ध एक पक्षीय समयोजन हेतु वसूली कर लिया गया अनुमति के बाद 15वे वित्त और मुलभुत से कराये गए निर्माण कार्यों का भुगतान का आदेश देने के बाद मौखिक आदेश पर रोक लगाकर अन्वाश्यक परेशान किया गया है,मेरे जैसे वरिष्ठ जनसंघ के ज़माने से आज तक मध्यप्रदेश व छतिसगढ़ शासन में कई बार केबिनेट मंत्री रहा कई बार विधायक बना और मुझसे बतमीजी से बात करना और मुझे कहना की आदमी लेकर क्यों आते हो,स्पष्ट प्रमाण है की जनप्रतिनिधियों से कैसा व्यवहार करता है,बरपाली में मेरे से जुड़े विक्की अग्रवाल का राईस मिल को सिल करवा दिया गया,कोरबा जिले में कोयला चोरी, रेत चोरी, राखड परिवहन एवं अन्य प्रकार के सभी में इनके इशारे में वसूली का खेल चल रहा है।उपरोक्त कंडिका 1 से कंडिका 14 में उल्लेखित सभी बाते प्रमाणित शिकायत है जो स्पष्ट प्रमाण है

ननकी राम के आरोप के बाद क्या कहा कांग्रेस ने

पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर द्वारा कोरबा कलेक्टर के ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद कांग्रेस कमेटी ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर ट्वीट करते हुए कहा है कि भाजपा के दिग्गज लगातार विष्णुदेव सरकार की ताबूत में किल ठोकने में लगे हुए हैं,इसमें ताजा कील ननकी राम कंवर जी ने ठोंकी हैं,आदिवासी अस्मिता का अपमान करने वाली यह सरकार बुरी तरह से बेनकाब हो चुकी है, इस बार ननकी राम कंवर जी ने मोर्चा खोल दिया हैं।अफसर के सहारे कॉर्पोरेट परस्ती में मस्त के सरकार अब और छत्तीसगढ़ियों का अपमान नहीं कर सकती। मुख्यमंत्री विष्णुदेव जी को दिन गिनना शुरू कर देना चाहिए

अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं ननकी राम कंवर

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर तत्कालीन डॉ रमन सिंह की सरकार में भी गृहमंत्री रहते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों पर आरोप लगाते रहे हैं,तथा ननकी राम कंवर ने तत्कालीन मंत्री रहते हुए आईएएस अधिकारियों को मंत्रियों की बात नहीं सुनने का तथा काम नहीं करने का सार्वजनिक रूप से बयान देकर आरोप लगाया था एवं कोरबा क्षेत्र के तत्कालीन समय में शराब ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ भी उन्होंने सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया था तथा राजनीति में वे अपनी बेबाक बयान बाजी के लिए जाने जाते हैं,तथा समय-समय पर ननकी राम कंवर डॉ रमन सिंह की 15 सालों की सरकार में भी शासन के खिलाफ खुलकर बयान बाजी में पीछे नहीं हटते थे, तथा अब फिर से ननकी राम कंवर द्वारा प्रदेश में भाजपा की सरकार में कोरबा कलेक्टर के खिलाफ बड़ा आरोप लगाना राजनीति भूचाल से कम नहीं है, किंतु अब देखना होगा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार अपने ही पार्टी के बड़े दिग्गज नेता द्वारा लगाए गए आरोपों पर क्या कार्रवाई करती है,तथा प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी राज्य सरकार के कदम पर टकटकी लगाए हुए हैं, एवं हो सकता है आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी भी इसे एक बड़ा राजनैतिक मुद्दा बनाकर विष्णु देव की सुशासन वाली सरकार को घेरने में कोई कसर बाकी ना रखें

प्रातिक्रिया दे

Back to top button