छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

गुरु पूर्णिमा विशेष–विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, महंत ने कहा- हर व्यक्ति के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से उज्जवल बनाने तथा मानवता से प्रेरित संस्कारों से पोषित करने वाले सभी गुरुजनों को मेरा नमन

<em>गुरु पूर्णिमा विशेष--विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, महंत ने कहा- हर व्यक्ति के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से उज्जवल बनाने तथा मानवता से प्रेरित संस्कारों से पोषित करने वाले सभी गुरुजनों को मेरा नमन</em> kshititech
3 जुलाई को देश भर में मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा महोत्सव
<em>गुरु पूर्णिमा विशेष--विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, महंत ने कहा- हर व्यक्ति के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से उज्जवल बनाने तथा मानवता से प्रेरित संस्कारों से पोषित करने वाले सभी गुरुजनों को मेरा नमन</em> kshititech
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध6अक्ष डॉ चरणदास महंत ने दी गुरु पूर्णिमा पर बधाई एवं शुभकामनाएं

गुरु पूर्णिमा विशेष–विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दी गुरु पूर्णिमा की बधाई, महंत ने कहा- हर व्यक्ति के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से उज्जवल बनाने तथा मानवता से प्रेरित संस्कारों से पोषित करने वाले सभी गुरुजनों को मेरा नमन

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने गुरुपूर्णिमा पर्व पर समस्त गुरुजन, ऋषिजनों को नमन, प्रणाम कर स्मरण किया है,विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि, गुरु शिव होता है जो जिव्हा और हृदय में राम नाम को रख कर विष पीकर अमृतमय ही रहता है और उसी अमृत को शिष्य के हृदय में स्थापित कर उसे भी अमृतमय बना देता है गुरुदेव की कृपा से शिष्य गुरु तदरूपता प्राप्त कर शुद्ध बुद्ध और मुक्त होकर स्वालंबन के साथ आगे बढ़ता है

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने कहा कि गुरु अपने शिष्यों को हर संकट से बचाने के लिए प्रेरणा देते हैं गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है और इस दिन को वेद व्यास की जयंती के रूप में मनाया जाता है। वेद व्यास लेखक होने के साथ-साथ हिंदू महाकाव्य महाभारत में एक पात्र थे। आषाढ़ मास के दौरान पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा दिवस के रूप में मनाया जाता है,परंपरागत रूप से यह दिन गुरुओं की पूजा का महत्व है। गुरु की कृपा से सब संभव हो जाता है। गुरु के ज्ञान आशीर्वाद से व्यक्ति किसी भी विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकल सकता हैं

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ गुरुओं का प्रदेश है बाबा गुरु घासीदास, संत कबीर दास जी जैसे महान गुरुओं की प्रेरणा ही हम सभी का मार्ग प्रशस्त करती है एवं उनके विचारों से ही आज छत्तीसगढ़ में प्रेम, मानवता, भाईचारा स्थापित है।मैं अपनी ओर से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी गुरुओं एवं सभी समाज के गुरुजनों के श्री चरणों में शीश नवाकर नमन करता हूं। उपरोक्त जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डा चरण दास महंत के प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने दी है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button