छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

गुरु पूर्णिमा महोत्सव–बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में 3 जुलाई को होगा गुरु पूजन एवं दीक्षा ग्रहण कार्यक्रम, गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा गुरु पूजन एवं गुरु दीक्षा, देश के विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्तजन, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी ने भी किया भक्तजनों से सह परिवार शामिल होने का आग्रह

<em>गुरु पूर्णिमा महोत्सव--बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में 3 जुलाई को होगा गुरु पूजन एवं दीक्षा ग्रहण कार्यक्रम, गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा गुरु पूजन एवं गुरु दीक्षा, देश के विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्तजन</em>, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी ने भी किया भक्तजनों से सह परिवार शामिल होने का आग्रह kshititech
बाराद्वार शहर में 3 जुलाई को आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आमंत्रण आप सभी सम्माननीय भक्तजनों के लिए
<em>गुरु पूर्णिमा महोत्सव--बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में 3 जुलाई को होगा गुरु पूजन एवं दीक्षा ग्रहण कार्यक्रम, गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा गुरु पूजन एवं गुरु दीक्षा, देश के विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्तजन</em>, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी ने भी किया भक्तजनों से सह परिवार शामिल होने का आग्रह kshititech
बाराद्वार शहर में 3 जुलाई को आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आमंत्रण आप सभी सम्माननीय भक्तजनों के लिए
<em>गुरु पूर्णिमा महोत्सव--बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में 3 जुलाई को होगा गुरु पूजन एवं दीक्षा ग्रहण कार्यक्रम, गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा गुरु पूजन एवं गुरु दीक्षा, देश के विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्तजन</em>, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी ने भी किया भक्तजनों से सह परिवार शामिल होने का आग्रह kshititech
बाराद्वार शहर में 3 जुलाई को आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आमंत्रण आप सभी सम्माननीय भक्तजनों के लिए

गुरु पूर्णिमा महोत्सव–बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में 3 जुलाई को होगा गुरु पूजन एवं दीक्षा ग्रहण कार्यक्रम, गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा गुरु पूजन एवं गुरु दीक्षा, देश के विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्तजन

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- बाराद्वार शहर के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में आगामी 3 जुलाई को परम पूज्य स्वामी गोविंद बाबा का गुरु पूजन एवं गुरु दीक्षा समारोह गुरु पूर्णिमा के महोत्सव पर आयोजित किया गया है, यह कार्यक्रम मंदिर परिसर में 3 जुलाई को सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगा एवं सुबह 11:00 बजे प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा, इस कार्यक्रम में आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी भी मौजूद रहेंगे, श्री राधा मदन मोहन मंदिर बाराद्वार प्रबंधन समिति भी इस गुरु पूर्णिमा महोत्सव को सफल बनाने तैयारियों में जुटी हुई है एवं मंदिर प्रबंधन समिति ने भी समस्त भक्त जनों को इस अवसर पर पहुंचने का भी आग्रह किया है

ज्ञात हो कि विगत महीने श्री राधा मदन मोहन मंदिर द्वारा नागरिकों के सहयोग से 1008 श्रीमद् अष्टोत्तर भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया था एवं धर्म की पताका लहराने की दिशा में तथा सनातन धर्म की रक्षा में श्री राधा मदन मोहन मंदिर बाराद्वार विगत कई दशकों से निरंतर कार्य कर रहा है, एवं श्री राधा मदन मोहन मंदिर के समस्त धार्मिक आयोजनों में जहां मथुरा निवासी गोस्वामी गोविंद बाबा, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी तथा आचार्य पवन कृष्ण गोस्वामी का सानिध्य प्राप्त होता है, तो वहीं कोलकाता सहित देश के विभिन्न राज्यों से धर्म प्रेमी शामिल होकर इसमें अपना योगदान देकर इसे सफल बनाते हैं, तथा अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से बाराद्वार शहर में श्री राधा मदन मोहन मंदिर की स्थापना कर खाटू श्याम जी की अलख जगाने एवं प्रतिवर्ष वार्षिक महोत्सव के रूप में आयोजित करने की शुरुआत बाराद्वार शहर से हुई तथा आज भी यह आयोजन निरंतर जारी है तथा अष्टोत्तर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में बाराद्वार शहर वासियों ने भी जिस तरह से एक साथ आगे बढ़कर इस महा आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया वह निश्चित रूप से एक अनुकरणीय प्रयास था

श्री राधा मदन मोहन मंदिर बाराद्वार ने समस्त भक्त जनों को 3 जुलाई के श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर आयोजित समस्त कार्यक्रमों में सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया है

<em>गुरु पूर्णिमा महोत्सव--बाराद्वार के श्री राधा मदन मोहन मंदिर में 3 जुलाई को होगा गुरु पूजन एवं दीक्षा ग्रहण कार्यक्रम, गोस्वामी गोविंद बाबा के सानिध्य में होगा गुरु पूजन एवं गुरु दीक्षा, देश के विभिन्न राज्यों से जुटेगे भक्तजन</em>, आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी एवं पवन कृष्ण गोस्वामी ने भी किया भक्तजनों से सह परिवार शामिल होने का आग्रह kshititech
बाराद्वार शहर में 3 जुलाई को आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आमंत्रण आप सभी सम्माननीय भक्तजनों के लिए

प्रातिक्रिया दे

Back to top button