छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्ति नगर का गुरु पूर्णिमा उत्सव 9 जुलाई को गायत्री मंदिर सक्ति में, परम पूज्य गुरु जी ने कहा था– पूजा का अर्थ केवल गंधफूल चढ़ाना ही नहीं अपितु समर्पण भावना भी है,

<em>राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्ति नगर का गुरु पूर्णिमा उत्सव 9 जुलाई को गायत्री मंदिर सक्ति में</em>, परम पूज्य गुरु जी ने कहा था-- पूजा का अर्थ केवल गंधफूल चढ़ाना ही नहीं अपितु समर्पण भावना भी है, Console Corptech
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर शक्ति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्ति नगर का गुरु पूर्णिमा उत्सव 9 जुलाई को गायत्री मंदिर सक्ति में

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्ति नगर द्वारा आगामी दिनांक- 09 जुलाई 2023 दिन- रविवार को शाम 5:00 से श्री गायत्री मंदिर मालखरौदा बस स्टैंड शक्ति ने गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक योगेश्वर साहु प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शक्ति नगर कार्यवाह ने बताया कि गुरु पूर्णिमा उत्सव शाम 5:00 बजे से प्रारंभ होगा तथा समर्पण की भावना जागृत करने हेतु अपने गुरु भगवा दक्ष के समक्ष गुरु पूर्णिमा का उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, एवं इसमें सभी अवश्य पहुंचे,उल्लेखित ही कि परम पूज्य गुरुजी ने कहा था कि पूजा का अर्थ केवल गंध फूल चढ़ाना नहीं है, पूजा का अर्थ है समर्पण भावना को प्रकट करना, स्वयं अपने स्वार्थ के लिए जो उपयोगी वस्तु हो उसे देना ही समर्पण का दृश्य रूप होता है, इनका पर्याप्त प्रमाण अपने आराध्य देव के सामने रखना ही सच्चा समर्पण वही वास्तव में पूजा है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button