रायपुर की गुलमोहर पार्क रेजिडेंशियल कमेटी का हुआ गठन, दलजीत सिंह चावला चुने गए अध्यक्ष,तो वहीं सचिव बनाए गए राजेश केडिया, नवनियुक्त पदाधिकारियो ने कहा- शहर की एक बेहतर कॉलोनी के रूप में पहचान बनेगी गुलमोहर पार्क की, सचिव राजेश केडिया ने कहा-रहवासियों की बेहतर सुविधाओं के लिए अलग-अलग व्यवस्थाओं के बनाए गए हैं प्रभारी



रायपुर की गुलमोहर पार्क रेजिडेंशियल कमेटी का हुआ गठन, दलजीत सिंह चावला चुने गए अध्यक्ष,तो वहीं सचिव बनाए गए राजेश केडिया, नवनियुक्त पदाधिकारियो ने कहा- शहर की एक बेहतर कॉलोनी के रूप में पहचान बनेगी गुलमोहर पार्क की
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रामनगर स्थित गुलमोहर पार्क रेजिडेंशियल सोसायटी के चुनाव संपन्न हुए, चुनाव में सोसाइटी में निवासरत परिवारों के प्रतिनिधियों के द्वारा सर्वसम्मति से दलजीत सिंह चावला को गुलमोहर पार्क रेजिडेंशियल सोसायटी का अध्यक्ष चुना गया, महासचिव की जिम्मेदारी राजेश केडिया को सौंपी गई, गुलमोहर पार्क रेजिडेंशियल सोसायटी के मार्गदर्शक सदस्य अनिल जग्गी और सूर्यनारायण पाराशर ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि समिति के रखरखाव, विभिन्न आवश्यक गतिविधियों के संचालन ,मंदिर के संचालन, गार्डन का मेंटेनेंस सहित अलग-अलग कार्यों के लिए भी जिम्मेदारी प्रदान की गई,समिति के उपाध्यक्ष पद पर अमरलाल वालेचा ,बलराम आहूजा सचिव पद पर रामू धनवानी, विजय अग्रवाल ,हरीश चौधरी सहसचिव पंकज अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव को बनाया गया,कोषाध्यक्ष का दायित्व संतोष हिंदूजा और मोहनलाल जैन को दिया गया,गुलमोहर पार्क सोसाइटी के अंदर स्थित मंदिर के संचालन के लिए अशोक अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, संतोष हिंदूजा,शांतनु साहू, डॉक्टर भागवत साहू ,बलराम आहूजा और मुकेश केड़िया को दायित्व दिया गया । गार्डन के मेंटेनेंस के लिए डॉक्टर निंदर चावला, पवन आहूजा, विनोद , हरीश जैन , विक्की सलूजा, हरीश चौधरी और सतबीर जोरावर को दायित्व दिया गया,सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी राजेश केडिया, अमर वालेचा, श्याम अग्रवाल, राजू जग्गी ,नितेश अग्रवाल और गुड्डू साहू को दी गई । वाटर सप्लाई बिजली व्यवस्था का दायित्व मनजीत सिंह सलूजा, दिलीप सुंदरानी, हरीश धनवानी और रोहित दम्मानी को दिया गया ।
मार्गदर्शन कमेटी में अनिल जग्गी, अजय चन्नावर, सूर्य नारायण पाराशर, विजय पंकज अग्रवाल, कुलदीप सिंह चावला, गजानंद केडिया को शामिल किया गया है,राजेश केडिया
महासचिव गुलमोहर पार्क रेजिडेंशियल सोसायटी नहीं बताया कि समिति के चुनाव के साथ ही समिति के अंदर सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है, तथा गुलमोहर पार्क में निवास रत परिवारों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इस हैतू पदाधिकारी सदैव विभिन्न माध्यमों से सक्रिय रहेंगे एवं इस गुलमोहर रेजिडेंशियल कॉलोनी को राजधानी रायपुर की सर्वश्रेष्ठ एवं एक बेहतर कॉलोनी के रूप में पहचान मिल सके इस दिशा में हम सभी काम करेंगे



