

महिला जागरण मंडल खरसिया का भव्य धार्मिक आयोजन- नए साल के मौके पर खरसिया शहर में होगा रानी सती दादी जी का महामंगल पाठ,501 महिलाएं करेंगी दादी जी का पाठ,सूरत की प्रसिद्ध मंगल पाठ गायिका सुरभि बिरजूका करवायंगी मंगल पाठ
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-महिला जागरण मंडल खरसिया द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में आगामी 01 जनवरी एवं 02 जनवरी 2025 को हिंदुस्तान की सुप्रसिद्ध मंगल पाठ गायिका सुरभि बिरजुका (सूरत) द्वारा खरसिया की पावन धरा पर किया जावेगा।दिनांक- 1 जनवरी 2025, समय- दोपहर 3 बजे से दादी के भजनों के साथ शानदार म्यूजिकल हाऊजी का कार्यक्रम किया जावेगा एवं दिनांक- 2 जनवरी 2025, समय- दोपहर 12 बजे से दादी जी के 108 महामंत्रो के साथ सवामन मेहंदी एवं सिंदूर से अभिषेक एवं 501 महिलाओं द्वारा दादी जी का भव्य एवं ऐतिहासिक महामंगल पाठ (कलकत्ता की सुप्रसिद्ध आकर्षक एवं मनोरम नृत्य-नाटिका व झांकियो के साथ संपन्न होगा, पूरे कार्यक्रम को लेकर तैयारीया जोरो से चल रही है, वहीं नव वर्ष के मौके पर होने वाले इस धार्मिक आयोजन को लेकर दादी भक्त महिलाओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है, एवं दादी भक्त महिलाएं नववर्ष का स्वागत रानी सती दादी जी के दीदार के साथ करेंगी, तथा महिला जागरण मंडल खरसिया द्वारा निरंतर शहर में धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं, एवं विगत महीनो एकादशी उद्यापन एवं सामूहिक तुलसी विवाह सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराए जा चुके हैं