*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में व्यास / गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न, गुरु के महत्व पर उपस्थित अतिथियों ने डाला प्रकाश

शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में व्यास / गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न, गुरु के महत्व पर उपस्थित अतिथियों ने डाला प्रकाश kshititech
सरकारी कॉलेज जेठा में व्यास गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न
शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में व्यास / गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न, गुरु के महत्व पर उपस्थित अतिथियों ने डाला प्रकाश kshititech
सरकारी कॉलेज जेठा में व्यास गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न
शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में व्यास / गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न, गुरु के महत्व पर उपस्थित अतिथियों ने डाला प्रकाश kshititech
सरकारी कॉलेज जेठा में व्यास गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न

शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में व्यास / गुरु पूजन कार्यक्रम संपन्न

सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-राष्ट्रीय सेवा योजना और भारतीय शिक्षण मंडल छत्तीसगढ़ प्रांत के संयुक्त आयोजन में व्यास/गुरु पूजन कार्यक्रम शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में नरहरी प्रसाद गोपाल (सेवानिवृत्त शिक्षक ) विशिष्ट अतिथि एन एस उद्दे (शिक्षक ) की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती और डॉ भीमराव अंबेडकर की तैल्यचित्र में पुष्प अर्पित कर पूजा के साथ कार्यक्रम आरम्भ हुआ। प्रो डॉ शकुंतला राज द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और अतिथियों को धन्यवाद दिया गया ।विशिष्ट अतिथि एन एस उद्दे द्वारा गुरु शिष्य परंपरा को बताते हुए कहा गया कि गुरु सर्वोपरि है वहीं हमको अंधकार से प्रकाश की ओर जाने का रास्ता बताता है ।हम सबको गुरु की महिमा का वर्णन करते रहना चाहिए साथ ही शिष्यों के साथ समानता का व्यवहार और उनको शिक्षित करना हम सबका दायित्व है।इनके द्वारा मधुर भजन छात्र छात्रों के साथ मिलकर गाया गया ।मुख्य अतिथि नरहरी गोपाल द्वारा प्राचीन काल में गुरु परंपरा को बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा आश्रम व्यवस्था पर आधारित था वहां उनको सभी प्रकार की शिक्षा दी जाती थी।गुरु गोविंद दोऊ खड़े …गुरु वंदना ,रामायण गीता कबीरदास आदि की दोहे के माध्यम से छात्रों को गुरु का महत्व बताया गया ।अंत में प्रो डॉ शकुंतला राज और प्रो शत्रुघन अनंत द्वारा अतिथियों को शाल और श्रीफल भेंट किया गया ।कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।मंच संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में अजय देवांगन प्रो ललित कुमार सिंह प्रो ऋतु पटेल,रामायण रत्नाकर,राजकुमार निर्मलकर ,सहित छात्र छात्राओं में किशन राठौर,प्रिय मैत्री,बिट्टू,प्रभात यादव ,संध्या,पायल, गौतम लहरें,आनंद दास,सौरभ,जय देवांगन, जीतू सिडार,आंचल पूजा भगवती ममता यादव,है ललिता प्रतिमा नेहा बारेठ, आदि उपस्थित रहे।

Back to top button