शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय शक्ति में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुआ व्याख्यान माला का आयोजन, नई शिक्षा नीति को लेकर विभिन्न सेमिनारों के माध्यम से किया जा रहा जागरूक




शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय शक्ति में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर हुआ व्याख्यान माला का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार शास. क्रांतिकुमार भारतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सकती मे विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से दिनांक 11/08/25 को व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के आरंभ मे महाविद्यालय के NEP 2020 नोडल प्रो हेमपुष्पा चंद्रा द्वारा उपस्थित समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा बताया गया।तत्पश्चात संस्था प्रमुख डा डी पी पाटले सर के द्वारा NEP 2020 का संछिप्त परिचय दिया गया।कार्यक्रम की अगली कड़ी मे NEP के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रो अजय देवांगन के द्वारा NEP के प्रावधानों, विद्यार्थियों के द्वारा चयन किए गए विषयों में से DSC, GE, VAC एवं ऐसी के विषयों की पहचान , परीक्षा पद्धति एवं मूल्यांकन पद्धति के बारे मे पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई,तत्पश्चात प्रो हेमपुष्पा चंद्रा के द्वारा तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियो द्वारा चयन किए जाने वाले विषयों DSE एवं GE के बारे मे जानकारी दी गई और विद्यार्थियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिया गया। कार्यक्रम के अंत में संयोजक हेमपुष्पा चंद्रा के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम मे डा डी पी पाटले, NSS के जिला संगठक प्रो एस के घिटोड़े , प्रो अजय देवांगन, प्रो एस पी अनंत, प्रो ललित सिंह, प्रो ऋतु पटेल,अतिथि व्याख्यातगण एवं बहुत अधिक संख्या मे विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।