जिले के समस्त महाविद्यालयो के लिए पूरक प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र बना शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय जेठा शक्ति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती- शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति को जिला सक्ति के समस्त महाविद्यालयों का पूरक प्रायोगिक परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया। 26 अक्टूबर को होगा समस्त महाविद्यालय की पूरक प्रायोगिक परीक्षा। संस्था के प्राचार्य डॉ डी पी पाटले ने जानकारी देते हुए बताया कि शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देशानुसार सक्ति जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय और प्राइवेट महाविद्यालय के छात्र और छात्राओं की पूरक प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10 बजे से शासकीय क्रान्ति कुमार भारतीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सक्ति में आयोजित किया गया है।सभी छात्र छात्राएं अपना संबंधित विषय के प्रायोगिक फाइल और प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित समय पर महाविद्यालय में अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित करें। छात्र छात्राएं अपने _अपने महाविद्यालय में जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।ऐसे सभी छात्र छात्राएं जो प्रायोगिक विषय में पूरक आए हैं और उन्होंने पूरक परीक्षा का फॉर्म भरा है वो सभी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।