गोस्वामी गोविंद बाबा ने कहा- भगवान ने तुम्हें दिया है अनमोल जीवन, श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण है संकटों का निवारण, खरसिया शहर में भागवत कथा सुनने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़- तिगडॉनिया परिवार की चल रही पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, परम पूज्य भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के मुखारविंद से हो रहा है कथा का रसपान, आयोजन के छठवें दिवस 30 अगस्त को गोपी उद्धव संवाद सहित विभिन्न प्रसंगों का किया गोस्वामी जी ने वर्णन




गोस्वामी गोविंद बाबा ने कहा- भगवान ने तुम्हें दिया है अनमोल जीवन, श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण है संकटों का निवारण, खरसिया शहर में भागवत कथा सुनने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़- तिगडॉनिया परिवार की चल रही पितृ मोक्षार्थ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा, परम पूज्य भागवत मर्मज्ञ गोस्वामी गोविंद बाबा के मुखारविंद से हो रहा है कथा का रसपान, आयोजन के छठवें दिवस 30 अगस्त को गोपी उद्धव संवाद सहित विभिन्न प्रसंगों का किया गोस्वामी जी ने वर्णन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- खरसिया के प्रतिष्ठित तिगडानियापरिवार द्वारा 25 अगस्त से खरसिया के कन्या विवाह भवन में पितृ मोक्षार्थ गया श्रद्धा अंतर्गत श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ है तथा 25 अगस्त को जहां भव्य कलश एवं शोभा यात्रा निकली, जिसमें परिवार जनों सहित शहर वासियों ने भी सहभागिता की, इस कार्यक्रम में देश के सुप्रसिद्ध भागवत मर्मज्ञ परम पूज्य गोस्वामी गोविंद बाबा जी व्यास पीठ पर विराजमान होकर अपने मुखारविंद से कथा का रसपान करा रहे है, तथा गोस्वामी गोविंद बाबा जी की कथा सुनने जहां लोगों की भीड़ उमड़ रही है तो वहीं आयोजन परिवार सहित शहर वासी एवं विभिन्न शहरों से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं तथा 30 अगस्त को भी गोस्वामी गोविंद बाबा ने जहां गोपी उद्धव संवाद सहित विभिन्न प्रसंगों का बहुत ही सुंदर ढंग से वर्णन किया तो वहीं आयोजक परिवार द्वारा भी कन्या भवन के सामने भव्य परिसर में आकर्षक साज- सज्जा के साथ पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसमें एक साथ हजारों की संख्या में बैठकर लोग कथा श्रवण कर रहे हैं एवं प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की झांकियो के माध्यम से प्रसाद वितरण भी हो रहा है तो वहीं पूरे खरसिया शहर का वातावरण राधे-राधे की श्री घोष से गूंज उठा है एवं व्यास पीठ पर विराजमान गोस्वामी गोविंद बाबा के साथ मथुरा से आई पंडितों की टोली जहां संगीतमय भजनों के माध्यम से श्रीमद् भागवत कथा को संपन्न करवा रही है तो वहीं आयोजक परिवार के रिश्तेदार एवं परिवारजन भी भारी संख्या में प्रतिदिन पहुंच रहे हैं तथा इस कथा के आयोजन को सफल बनाने को लेकर जहां पूरे परिवार के सभी सदस्य जुटे हुए हैं
तिगड़ानिया परिवार की इस पितृ मोक्षार्थ गया श्राद्ध अंतर्गत श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस 25 अगस्त को श्री हनुमान मंदिर गंज खरसिया से शोभा यात्रा प्रारंभ हुई जो कि शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंची एवम इसी दिन मंगलाचरण, श्रीमद् भागवत महात्मय के साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एवं गोस्वामी गोविंद बाबा जी के द्वारा, 26 अगस्त को कपिल भगवान चरित्र, कपिल गीता एवं ध्रुव चरित्र, 27 अगस्त को जड़ भरत कथा एवं नरसिंह अवतार, 28 अगस्त को श्री मोहनी चरित्र, बली वामन भगवान, श्री राम प्रसंग, श्री कृष्ण जन्म एवं नंद उत्सव, 29 अगस्त को श्री कृष्णा बाल लीला, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 30 अगस्त को गोपी उद्धव संवाद, श्री रुक्मणि मंगल विवाह एवं सुदामा चरित्र पर बहुत ही सुंदर ढंग से विभिन्न प्रसंगों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया तथा गोस्वामी गोविंद बाबा की अमृतमय वाणी से कथा को सुनने लोग उत्साहित हैं,तथा पूरा परिसर राधे-राधे के जयघोष से गूंज उठता है, वही गोस्वामी गोविंद बाबा द्वारा कथा वाचन करते हुए श्रद्धालु भक्तजनों से आग्रह किया गया कि श्रीमद् भागवत कथा श्रवण का मनुष्य के जीवन में विशेष महत्व होता है, तथा भागवत कथा के श्रवण से जहां सभी संकटों का निवारण होता है, तो वहीं हमारी मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं, एवं मनुष्य को अपने जीवन में ईश्वर की भक्ति के लिए समय निकालना चाहिए, भगवान ने हमें यह अनमोल जीवन दिया है,इस जीवन का हम सदुपयोग करें, धर्म के कामों में भी अपना समय लगे तथा गौ सेवा भी करें, वही कथा के विभिन्न प्रसंगों के दौरान आयोजक परिवार की महिलाएं एवं बच्चे भी मंत्र मुग्ध होकर नृत्य कर रहे हैं
श्रीमद् भागवत महापुराण के आयोजक एवम सहभागी तिगडॉनिया परिवार खरसिया एवं दिल्ली के सम्माननीय सदस्य गण
01- श्री भगतराम जी राजेश कुमार तायल राजेश मेडिकोज, भगत मेडिकोज, राजेश एजेंसी, खरसिया आरोग्य हॉस्पिटल, रायपुर
02- श्री भगतराम जी दीनदयाल तायल मे. ज्योति मेटल, खरसिया*
03- श्री भगतराम जी शिवशंकर तायल मे. भगत मेडिकल स्टोर्स, खरसिया
04- श्री भगतराम जी नटवर लाल तायल नटवरलाल नवीनकुमार नवीन अग्रवाल चार्टर्ड एकाउंटेंट खरसिया
05- श्री श्रीकिशन जी नरेश कुमार तायल नरेश कुमार, दीलीप कुमार खरसिया
06- श्री श्रीकिशन जी सावरिया जी तायल सौरभ सावरिया तायल नरेश स्टोर्स, खरसिया
07- श्री श्रीकिशन जी अशोक कुमार तायलअशोक कुमार अग्रवाल (डायरेक्टर) कमला नेहरू पब्लिक स्कूल खरसिया
08- श्री श्रीकिशन जी सुभाष कुमार तायल मे. सुभाष कुमार अग्रवाल ए-क्लास कांट्रेक्टर रायपुर-खरसिया
09- श्री श्रीकिशन जी बजरंग लाल तायल मे. बाबा परमहंस क्रशर उद्योग ग्राम- कानाकोट खरसिया
10- श्री लखीराम जी आत्माराम तायल मे. परमहंस इन्डस्ट्रीज, दिल्ली
सुनील, अनिल, अर्जुन, संजय










