एक कॉल करते ही आपके घर पहुंचेगा सामान- शक्ति के बंसल सुपर बाजार ने प्रारंभ की ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा, दीपावली पर्व पर अन्य जिलों से भी लोग आ रहे इस सुपर बाजार में खरीदी करने, पूजा सामानों का भव्य शोरूम है बंसल सुपर बाजार में, एक ही छत के नीचे सारे सामान, शक्ति शहर के राजमहल रोड में स्थित है बंसल सुपर बाजार




एक कॉल करते ही आपके घर पहुंचेगा सामान- शक्ति के बंसल सुपर बाजार ने प्रारंभ की ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा, दीपावली पर्व पर अन्य जिलों से भी लोग आ रहे इस सुपर बाजार में खरीदी करने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति शहर के राजमहल रोड ठाकुर दिया पारा में मुख्य मार्ग पर स्थित शक्ति शहर का प्रतिष्ठित बंसल सुपर बाजार इन दिनों अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए एक कॉल के माध्यम से उनके घरों तक सामान पहुंचाने की सेवाएं दे रहा है, तथा बंसल सुपर बाजार ने जहां अपनी स्थापना के बाद से ही लगातार ग्राहकों को उच्च क्वालिटी एवं सही मूल्य पर सामान उपलब्ध कराने की बेहतर सेवाएं प्रदान की है,तो वहीं यह सुपर बाजार आज पूरे जिले का ग्राहकों के अटूट विश्वास का केंद्र बना हुआ है, एवं बंसल सुपर बाजार में जहां आए दिन सामानों के उतरते चढ़ते(तेजी मंदी) भाव का भी लाभ ग्राहकों को मिलता है, तो वहीं पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में किए गए भारी बदलाव का लाभ भी बंसल सुपर बाजार द्वारा ग्राहकों को दिया जा रहा है, एवं बाकायदा इस सुपर बाजार में सामानों के सामने पूर्व में जीएसटी की दरे एवं वर्तमान जीएसटी की दरे प्रदर्शित कर ग्राहकों को पूरी पारदर्शिता के साथ समान बिक्री किया जा रहा है, साथ ही यह बंसल सुपर बाजार जहां सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों को सुविधा दे रहा है, तो वहीं इस संस्थान द्वारा दी जा रही घर पहुंच सेवा का लाभ ग्राहक ले रहे हैं एवं शहर के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्ति भी सिर्फ एक फोन के माध्यम से घर बैठे तुरंत सामान मँगा रहे हैं तथा इस सुविधा से लोगों को बड़े महानगरों में रहने का एहसास हो रहा है, तथा लोगों का कहना है कि ऐसी सुविधाये बड़े महानगरों में ही देखने को मिलती है, किंतु शक्ति जैसी जगह में यह सुविधा मिलना अपने आप में एक बड़ी बात है
दैनिक उपभोग से लेकर पूजा के सारे सामान उपलब्ध हैं बंसल सुपर बाजार में
शक्ति के बंसल सुपर बाजार में दैनिक उपभोग के सारे सामानों के साथ ही पूजा की समस्त सामग्रियां यहां उपलब्ध है,मिट्टी के दिए से लेकर पूजा में लगने वाली सारी सामग्री भी यहां मिलती हैं,आपको कहीं दूसरी जगह जाने की जरूरत ही नहीं है,मृतक संस्कारों में लगने वाले उससे संबंधित समस्त प्रकार के सामान भी यहां उपलब्ध हैं
ग्राहकों की संतुष्टि ही हमारा विश्वास के संकल्प को लेकर चल रहा बंसल सुपर बाजार
शक्ति का बंसल सुपर बाजार ग्राहकों की संतुष्टि को ही अपनी सबसे बड़ी सफलता मानता है, तथा संस्थान के संचालक का कहना है कि हमारे बंसल सुपर बाजार से ग्राहक एक छोटा सा भी सामान ले जाकर यदि संतुष्ट होता है,तो वही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है
शहर की 100 साल पुरानी बिरजू सेठ की दुकान का ही हिस्सा है बंसल सुपर बाजार
शक्ति शहर में 100 साल पहले बृजलाल सुगंधचंद बिरजू सेठ ने गल्ला किराना के क्षेत्र में आज पूरे मध्य प्रदेश के समय जो विश्वास अर्जित किया आज इस फर्म द्वारा यह बंसल सुपर बाजार स्थापित किया गया है, जिसमें ग्राहकों को सारी सुविधाएं सारे सामान उपलब्ध हो रहे हैं
बंसल सुपर बाजार में थोक के सामान भी हैं उपलब्ध
शक्ति के बंसल सुपर बाजार में ग्राहकों को थोक के सामान भी मिलते हैं, तथा यहां शक्ति जिले सहित अन्य जिलों से भी गल्ला किराना के व्यापारी आकर सामान ले जाते हैं, एवं यहां सामानों के उचित मूल्य को देखते हुए लोगों में इस संस्थान के प्रति अटूट विश्वास है
एक फोन पर आपको घर पहुंच सेवा दे रहा बंसल सुपर बाजार
बंसल सुपर बाजार ने 8878147148 मोबाइल नंबर की सेवाएं प्रारंभ की है, जिसमें शक्ति शहर सीमा के अंतर्गत कोई भी उपभोक्ता एक कॉल पर आर्डर कर सकता है, एवं उनके घर पर तुरंत बंसल सुपर बाजार में उपलब्ध सारे सामान उपलब्ध करवाये जाएंगे


