छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

महंत का जन्मदिन मनाने रायपुर पहुंचे गेवाड़ीन दंपत्ति, नरेश- रीना ने दी महंत को अवतरण दिवस की बधाई, केक काटकर मनाया जन्मदिन, सांसद ज्योत्स्ना महंत भी रही मौजूद, रायपुर के स्पीकर हाउस में था जन्मदिन का विशेष आयोजन, सेल्फी पॉइंट में अलग लुक में नजर आए महंत

<em>महंत का जन्मदिन मनाने रायपुर पहुंचे गेवाड़ीन दंपत्ति, नरेश- रीना ने दी महंत को अवतरण दिवस की बधाई, केक काटकर मनाया जन्मदिन, सांसद ज्योत्स्ना महंत भी रही मौजूद,</em> रायपुर के स्पीकर हाउस में था जन्मदिन का विशेष आयोजन, सेल्फी पॉइंट में अलग लुक में नजर आए महंत kshititech
नरेश रीना गेवाडीन ने रायपुर पहुंच कर दी महंत जी को जन्मदिन की बधाई
<em>महंत का जन्मदिन मनाने रायपुर पहुंचे गेवाड़ीन दंपत्ति, नरेश- रीना ने दी महंत को अवतरण दिवस की बधाई, केक काटकर मनाया जन्मदिन, सांसद ज्योत्स्ना महंत भी रही मौजूद,</em> रायपुर के स्पीकर हाउस में था जन्मदिन का विशेष आयोजन, सेल्फी पॉइंट में अलग लुक में नजर आए महंत kshititech
जन्मदिन पर मौके पर स्पीकर हाउस के सेल्फी पॉइंट में फोटो खिंचवाते महंत दंपत्ति

महंत का जन्मदिन मनाने रायपुर पहुंचे गेवाड़ीन दंपत्ति, नरेश- रीना ने दी महंत को अवतरण दिवस की बधाई, केक काटकर मनाया जन्मदिन, सांसद ज्योत्स्ना महंत भी रही मौजूद, नए लुक में नजर आए महंत

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर के स्पीकर हाउस में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस अवसर पर जहां स्पीकर हाउस में सेल्फी प्वाइंट एवं आगंतुक मेहमानों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष महंत सह परिवार इस आयोजन में उपस्थित थे, तथा महंत जी जन्मदिन के मौके पर नए लुक में नजर आए

महंत जी को बधाई देने नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष तथा विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन एवं नगर पालिका की पार्षद,सभापति एवं मारवाड़ी महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन भी पहुंचे थे,नरेश गेवाडीन ने जिले की ओर से महंत जी को जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में शक्ति विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास के काम हुए हैं, एवं आने वाले 5 साल भी आपके कुशल नेतृत्व में जनता ने आपको दोबारा जनादेश देकर विधायक चुना है तथा आप हम सभी के गौरव हैं एवं हम आपको जीत की भी शुभकामनाएं देते हैं

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों से लोग पहुंचे हुए थे तथा सभी ने महंत जी को जन्मदिन की बधाई दी,ज्ञात हो की अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से डॉक्टर चरण दास महंत का राजनीति में अच्छा खासा प्रभाव देखा जाता है, 3 दिसंबर को मतगणना के बाद भले ही छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की विदाई हो गई हो किंतु महंत के समर्थक आज भी उनके कायल है तथा महंत जी ने शक्ति विधानसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव जीतकर एक नया इतिहास रचा है तो वहीं उनके समर्थक भी महंत जी के हर सुख दुख में उनके साथ हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button