*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति के बिहान नर्सिंग एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 03 अप्रैल को उपलब्ध रहेंगे गैस्ट्रो एवं लिवर विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश गर्ग, चिकित्सा परामर्श हेतु करवा सकते हैं अग्रिम पंजीयन

शक्ति के बिहान नर्सिंग एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 03 अप्रैल को उपलब्ध रहेंगे गैस्ट्रो एवं लिवर विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश गर्ग, चिकित्सा परामर्श हेतु करवा सकते हैं अग्रिम पंजीयन kshititech
3 अप्रैल को शक्ति के बिहान हॉस्पिटल में मिलने वाली चिकित्सा परामर्श सुविधा संबंधी जानकारी

शक्ति के बिहान नर्सिंग एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 03 अप्रैल को उपलब्ध रहेंगे गैस्ट्रो एवं लिवर विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश गर्ग, चिकित्सा परामर्श हेतु करवा सकते हैं अग्रिम पंजीयन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति शहर के बेरीवाला मंदिर के बगल में बाराद्वार रोड में स्थित बिहान नर्सिंग एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में चिकित्सा के क्षेत्र में निरंतर देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों की सेवाएं अलग-अलग तिथियो में उपलब्ध हो रही है, तथा बिहान हॉस्पिटल में जहां क्षेत्र सहित अन्य जिलों से भी लोग आकर अपना उपचार करवा रहे हैं, तो यहां का अस्पताल प्रबंधन भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने दृण संकल्पित होकर कार्य कर रहा है,03 अप्रैल दिन-गुरुवार को अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर डॉ. आकाश गर्ग एम.बी.बी.एस, डी.एन.बी. (मेडिसिन) डीएनबी (गेस्ट्रो) पेट आंत एवं लिवर विशेषज्ञ पूर्व विशेषज्ञ – मेदान्ता हॉस्पिटल, गुड़गांव द्वारा 03 अप्रैल (गुरुवार) को शाम 04:30 से 05:30 बजे तक बिहान नर्सिंग एवं मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बेरीवाली मंदीर के पास बाराद्वार रोड, सक्ती लिवर एवं पेट से संबंधित रोगो को लेकर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा तथा उपरोक्त बीमारियों से संबंधित लक्षणों में पीलिया,पेट में पानी भरना,उल्टी एवं दस्त,कब्ज की समस्या,बार-बार दस्त लगना,पेट में लम्बे समय से दर्द,खट्टी डकार आना,बदहजमी,खाना निगलने में दिक्कत होना,आंत में रूकावट,पैंक्रियास में सूजन,फैटी लिवर,अधिक पतलापन व मोटापा,पेट का कैंसर,पेट साफ न होना सहित विभिन्न प्रकार के लक्षण हैं, उपरोक्त समस्त बीमारियों का अत्याधुनिक एंडोस्कोपी पद्धति द्वारा लिवर एवं पेट की सम्पूर्ण जाँच दूरबीन (UGI एंडोस्कोपी) द्वारा पेट एवं छोटी आंत कीबीमारी की जाँच होंगी,एवम दूरबीन (कोलोनोस्कोपी / सिग्मायोडोस्कोपी) द्वारा बड़ी आंतएवं गुदा द्वार की बीमारी की जाँच की जाएंगी, अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि दूरबीन पद्धति द्वारा अन्य जांचे जिसमे लिवर नली के स्टोन निकालना,आहार नली को चौड़ा करना,खून की नसों को बांधना,गले में फंसे सिक्के आदि निकालना शामिल है, एवं उपरोक्त चिकित्सक की परामर्श सुविधाये लेने हेतु मरिज अस्पताल के मोबाइल नंबर-9752512228,7415420644, 9399691521अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते है एवम पुरानी रिपोर्ट अवश्य लायें

Back to top button