


बिलासपुर शहर में 29-30 अक्टूबर को होगी फ्यूजन एग्जिबिशन, घरेलू महिलाओं को मिलेगा एग्जीबिशन में बेहतर प्लेटफार्म, आयोजक पिंकी मनीष अग्रवाल ने दी जानकारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-आगामी दिनांक 29 व 30 अक्टूबर को पद्मजा आभूषण व अग्रवाल वर्किंग वूमेन ग्रुप के संयुक्त प्रयास से व्यापार विहार महादेव हॉस्पिटल के सामने जीरो डिग्री होटल मे फ्यूजन नाम से एक एक्सहिबिशन का आयोजन किया जा रहा है,आयोजक सदस्य श्रीमती पिंकी मनीष अग्रवाल बिलासपुर ने बताया के एक्सहिबिशन मे कई महिलाएं जो अपने घर से काम करती हैं वो विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाएंगी, एवम यहाँ आने वाले दिवाली की पूरी शॉपिंग कर सकते हैँ, साथ ही एक नेक कार्य का हिस्सा बन कर दूसरों की दिवाली भी हैप्पी कर सकती हैँ,इस एक्सहिबिशन मे एक डोनेशन बॉक्स रखा जायेगा उसमे आने वाले सभी से अनुरोध किया जायेगा के स्वेच्छा से जो भी अनुदान दें साथ ही स्टाल के जरिये जो भी कमाई होगी उसका कुछ हिस्सा देकर महिलाएं दिव्यांग बच्चों के लिए दिवाली हेमपर बनाकर बच्चों को देंगी और उनके साथ खुशियाँ मनाएंगे,पिंकी ने कहा कि इस एक्सहिबिशन का मकसद यही है के घरेलु महिलाओं को पहचान मिले और दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिता कर ये संदेश दें की वो भी हमारी तरह सामान्य हैँ, ये उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का एक छोटा प्रयास होंगा