09 दिसंबर को संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर में होंगा कैंसर की जांच, इलाज और कीमोथेरेपी का निशुल्क शिविर, देश के प्रतिष्ठित चिकित्सक देंगे अपनी सेवाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंबिकापुर शहर के प्रतिष्ठित संकल्प हॉस्पिटल में आगामी 9 दिसंबर 2023 दिन- शनिवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें कैंसर की जांच, इलाज एवं कीमोथेरेपी सहित विभिन्न प्रकार की चिकित्सा जांच की जाएगी
उपरोक्त जानकारी देते हुए संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर के संस्थापक चैयरमेन डॉ. संजय गोयल ने बताया कि इस निशुल्क शिविर में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हिमांशु गुप्ता, डॉ भारत भूषण खुरसे एवं डॉ राजेंद्र पटेल अपनी सेवाएं देंगे, उल्लेखित हो कि सरगुजा संभाग के सबसे एडवांस हॉस्पिटल के रूप में संकल्प हॉस्पिटल अंबिकापुर की पहचान है, तथा इस अस्पताल में विभिन्न प्रकार की रोगों की जांच के साथ ही अत्याधुनिक तरीके से उपचार किया जाता है, अस्पताल के चैयरमेन डॉक्टर संजय गोयल ने समस्त क्षेत्र वासियों से इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाने की अपील की है