छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

4.50 लाख की धोखाधड़ी– भीम आर्मी के पदाधिकारी ने नौकरी लगाने के नाम पर करी धोखाधड़ी,पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर हमले के आरोपी को साइबर टीम के माध्यम से पकड़ने में जुटी बाराद्वार पुलिस, डभरा पुलिस ने अवैध परिवहन करते पकड़ा रूपीगो

<em> </em>4.50 लाख की धोखाधड़ी-- <em>भीम आर्मी</em> के पदाधिकारी<em> ने नौकरी लगाने के नाम पर करी धोखाधड़ी,पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर हमले के आरोपी को साइबर टीम के माध्यम से पकड़ने में जुटी बाराद्वार पुलिस</em>, डभरा पुलिस ने अवैध परिवहन करते पकड़ा रूपीगो kshititech
भीम आर्मी का पदाधिकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में गिरफ्तार
<em> </em>4.50 लाख की धोखाधड़ी-- <em>भीम आर्मी</em> के पदाधिकारी<em> ने नौकरी लगाने के नाम पर करी धोखाधड़ी,पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर हमले के आरोपी को साइबर टीम के माध्यम से पकड़ने में जुटी बाराद्वार पुलिस</em>, डभरा पुलिस ने अवैध परिवहन करते पकड़ा रूपीगो kshititech
शक्ति जिले के अंतर्गत डभरा थाने में अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार
<em> </em>4.50 लाख की धोखाधड़ी-- <em>भीम आर्मी</em> के पदाधिकारी<em> ने नौकरी लगाने के नाम पर करी धोखाधड़ी,पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर हमले के आरोपी को साइबर टीम के माध्यम से पकड़ने में जुटी बाराद्वार पुलिस</em>, डभरा पुलिस ने अवैध परिवहन करते पकड़ा रूपीगो kshititech
19 जुलाई को प्राणघातक हमले में घायल नगर पंचायत बारा द्वार का उपाध्यक्ष विजय सूर्यवंशी

शक्ति के भीम आर्मी एवं वर्तमान में भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने नौकरी लगाने के नाम पर करी धोखाधड़ी,पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर हमले के आरोपी को साइबर टीम के माध्यम से पकड़ने में जुटी बाराद्वार पुलिस

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) में अपराध क्रमांक 167/23 की धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज हुआ है,नाम आरोपी – राजेश सूर्यवंशी पिता हजारी लाल सूर्यवंशी उम्र 32 वर्ष साकिन वार्ड 9 थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छ.ग.) है,घटना का विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेश कुमार दिव्य पिता चेतराम दिव्य उम्र 53 वर्ष साकिन दर्राभाठा थाना बाराद्वार जिला सक्ती ने दिनांक 18.07 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी राजेश सूर्यवंशी निवासी बाराद्वार के द्वारा मै भीम आर्मी जिला सक्ति का उपाध्यक्ष हॅू मेरा उपर तक पहुंच है कहकर सन 2021 माह नवंबर में प्रार्थी का लड़का कृष्ण कुमार दिव्य को भीम आर्मी में जोड़कर, झांसा देकर वन विभाग में नौकरी लगाने के नाम से 450000/- रू. (चार लाख पचास हजार रू.) ले लिया और नौकरी नहीं लगाया, रकम वापस मांगने पर अभी मैं भीम आर्मी छग का उपाध्यक्ष हॅू मेरा क्या कर लोगे, मै पैसा वापस नही करूंगा तुम लोग जो करना है कर लो बोल कर धमकी दे रहा था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश सूर्यवंशी के विरुद्ध धारा 420 भा द वि के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी राजेश सूर्यवंशी को आज दिनांक 18.07 2023 को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल में दाखिल किया गया है। उक्त आरोपी द्वारा और अन्य लोगो से अपने पद का हवाला देते हुए नौकरी लगाने के लिये पैसा लिया है ऐसी जानकारी मिली है

30 लीटर कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सक्ति-थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही दिनांक 18.07.2023 के अनुसार 30 लीटर कच्ची महुआ शराब परिवहन करते आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है,आरोपी के विरुध्द थाना डभरा में अप.क. 230 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है, पुलिस अधीक्षक एम.आर आहिरे (भा.पु.से). अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रापुसे) , के द्वारा जिला में अवैध रूप से शराब के बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी निर्देश दिये गये है,मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम फरसवानी बाजार चौक में नाकाबंदी कर आरोपी सुनील खूंटे पिता फुलसाय खूंटे उम्र 25 वर्ष साकिन कौडीया थाना डभरा जिला सकती को 30 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3000/₹ को अपने मोटर साइकल हीरो इग्निटर काले रंग का सीजी 13 यू सी 0994 मे परीवहन करते हुए पकड़ा गया। जो अपराध धारा 32(2)आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया, इस कार्यवाही में निरीक्षक के के महतो के मार्गदर्शन में प्रधान आरक्षक 348 मिथुन सुल्तान,आरक्षक देवनारायण चंद्रा,राधेश्याम बरेठ, नवदित्या वर्मा ,विष्णु कश्यप का सराहनीय योगदान रहा

नगर पंचायत उपाध्यक्ष पर हुए हमले में पुलिस थाने में मामला हुआ दर्ज

सकती- 19 जुलाई को सुबह करीब 5:45 बजे विजय सूर्यवंशी, (नगर पंचायत उपाध्यक्ष बाराद्वार), बिजली स्टेशन मुक्त राजा बाराद्वार के पास चाय ठेले में बैठकर चाय पी रहे थे, इसी दौरान आरोपी प्रकाश मोंगरे पिता चेतराम मोगरे उम्र करीबन 20 वर्ष, निवासी मुक्ता राजा बाराद्वार के द्वारा श्री विजय सूर्यवंशी के ऊपर टंगिया से प्राणघातक हमला किए जिससे उसके दोनो कंधे पर गहरी चोट आई है, मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया आरोपी द्वारा घटना कारित कर तुरंत वहां से फरार हो गया है, विजय सूर्यवंशी का तत्काल उपचार कराया गया तथा उनके रिपोर्ट पर आरोपी प्रकाश मोगरे के विरुद्ध थाना बाराद्वार में धारा 307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। घटना का संज्ञान तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो द्वारा लेकर थाना प्रभारी बाराद्वार को तथा साइबर टीम को आरोपी की पतासाजी हेतु लगाया गया है, श्री विजय सूर्यवंशी का हालत खतरे से बाहर है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button