छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

विकास की नींव–सक्ति के कांग्रेस नेताओं ने किया ग्राम पंचायत बासिन में 20 लाख की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवनों का भूमि पूजन, विधानसभा अध्यक्ष महंत की अनुशंसा से मिली है स्वीकृति, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा महंत जी ने किया है विधानसभा का सर्वांगीण विकास

विकास की नींव--सक्ति के <em>कांग्रेस नेताओं ने किया ग्राम पंचायत बासिन में 20 लाख की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवनों का भूमि पूजन, विधानसभा अध्यक्ष महंत की अनुशंसा से मिली है स्वीकृति, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा </em>--<em>महंत जी ने किया है विधानसभा का सर्वांगीण विकास</em> kshititech
शक्ति के ग्राम बासीन में विकास कार्यों का भूमि पूजन करते कांग्रेस नेता
विकास की नींव--सक्ति के <em>कांग्रेस नेताओं ने किया ग्राम पंचायत बासिन में 20 लाख की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवनों का भूमि पूजन, विधानसभा अध्यक्ष महंत की अनुशंसा से मिली है स्वीकृति, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा </em>--<em>महंत जी ने किया है विधानसभा का सर्वांगीण विकास</em> kshititech
शक्ति के ग्राम बासीन में विकास कार्यों का भूमि पूजन करते कांग्रेस नेता
विकास की नींव--सक्ति के <em>कांग्रेस नेताओं ने किया ग्राम पंचायत बासिन में 20 लाख की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवनों का भूमि पूजन, विधानसभा अध्यक्ष महंत की अनुशंसा से मिली है स्वीकृति, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा </em>--<em>महंत जी ने किया है विधानसभा का सर्वांगीण विकास</em> kshititech
शक्ति के ग्राम बासीन में आयोजित भूमि पूजन

कांग्रेस नेताओं ने किया ग्राम पंचायत बासिन में 20 लाख की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवनों का भूमि पूजन, विधानसभा अध्यक्ष महंत की अनुशंसा से मिली है स्वीकृति, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा महंत जी ने किया है विधानसभा का सर्वांगीण विकास

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 09 अक्टूबर को आचार संहिता लगने के ठीक पहले कांग्रेस नेताओं ने शक्ति विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासिन में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निर्देश पर एवं उनकी अनुशंसा से स्वीकृत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण योजना अंतर्गत कबीर आश्रम सामुदायिक भवन निर्माण कार्य ग्राम पंचायत बासिन तुर्रीधाम लागत 10 लख रुपए का भूमिपूजन किया, इस भूमि पूजन कार्यक्रम में जहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, विधानसभा अध्यक्ष के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर, नगर पालिका शक्ति के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, कांग्रेस नेता सत्यप्रकाश महंत,ब्लॉक महंत समाज ब्लॉक अध्यक्ष धनीराम महंत ने किया, इस कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बासिन के सरपंच लीलाधर प्रसाद जायसवाल द्वारा किया गया

वहीं दूसरी ओर 9 अक्टूबर को ही छत्तीसगढ़ राज्य एवं अन्य विकास विकास प्राधिकरण योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत बासिन तुर्री धाम में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 10 लाख का भी भूमि पूजन भी उपरोक्त नेताओं ने किया, कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठौर, विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल उपस्थित थे, इस कार्यक्रम का भी आयोजन सरपंच ग्राम पंचायत बासिन लीलाधर जायसवाल ने किया था,भूमि पूजन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा की शक्ति के विधायक डॉक्टर चरणदास महंत ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनेकों काम किये तथा आज बासिन में दो-दो सामुदायिक भवन निर्माण का भूमि पूजन हो रहा है, जिससे आने वाले समय में लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी वहीं इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने भी कहा कि महंत जी सदैव क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रहे हैं, कांग्रेस की सरकार ने पूरे क्षेत्र में विकास के नए आयाम खड़े किया है, इस अवसर पर मेहबूब खान,लेखराम जायसवाल,आनंद अग्रवाल सहित काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे

विकास की नींव--सक्ति के <em>कांग्रेस नेताओं ने किया ग्राम पंचायत बासिन में 20 लाख की लागत से बनने वाले दो सामुदायिक भवनों का भूमि पूजन, विधानसभा अध्यक्ष महंत की अनुशंसा से मिली है स्वीकृति, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर ने कहा </em>--<em>महंत जी ने किया है विधानसभा का सर्वांगीण विकास</em> kshititech
शक्ति के ग्राम बासीन में आयोजित भूमि पूजन

प्रातिक्रिया दे

Back to top button