नहीं रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व साडा अध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, 16 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे कोरबा में होगा अंतिम संस्कार,भाजपा सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि, छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा परिवार में शोक की लहर


नहीं रहे छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व साडा अध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल, 16 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे कोरबा में होगा अंतिम संस्कार,भाजपा सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम पूर्व उपाध्यक्ष, विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण साडा कोरबा के पूर्व अध्यक्ष एवं सरस्वती शिक्षण समिति कोरबा के संस्थापक, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता श्री बनवारी लाल अग्रवाल जी (उम्र-78) का लंबी बीमारी के बाद 15 अक्टूबर की रात को निधन हो गया। उन्हें अंचल में उनके स्नेही नाम ‘बनवारी भैया’ के तौर पर जाना जाता था।राजनैतिक जीवन: श्री बनवारी लाल अग्रवाल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध और एक सिद्धांतवादी भाजपा नेता थे। छत्तीसगढ़ राज्य गठित होने के बाद वह राज्य के पहले विधानसभा उपाध्यक्ष बने थे। इसके अलावा, उन्होंने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।स्वास्थ्य और उपचार: वे पिछले एक लंबे अरसे से अस्वस्थ थे। उनका उपचार बालको हॉस्पिटल और कुछ दिन एक निजी अस्पताल में किया गया, लेकिन उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो पाया। उन्होंने आज रात अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली।अंतिम यात्रा: उनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक- 16 अक्टूबर 2025 दिन-गुरुवार को दोपहर 3 बजे उनके निवास स्थान (दुरपा रोड) कोरबा से शुरू होकर मोतीसागर पारा, कोरबा स्थित मुक्तिधाम जाएगी।शोकाकुल परिवार में पत्नी पुष्पा अग्रवाल,महावीर प्रसाद अग्रवाल (भाई), दिव्यानंद अग्रवाल (भतीजा), परमानंद अग्रवाल (भतीजा), हितानंद अग्रवाल (भतीजा) एवं भरा पूरा गर्ग परिवार शामिल है। श्री बनवारी लाल अग्रवाल के निधन पर भारतीय जनता पार्टी परिवार सहित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा वे भारतीय जनता पार्टी के अविभाजित मध्य प्रदेश के समय से दिग्गज नेताओं के रूप में जाने जाते थे


